कोरबा : नगर पालिका परिषद दीपका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषी दीवान ने जब वार्डों का निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया की वार्डों की नियमित साफ-सफाई और रखरखाव न होने से यहां गंदगी पसरी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सबसे पहले नालियों की सफाई करना शुरू कर दिया है.
पूरी टीम चाहे वह नगर पालिका के सीएमओ हो या इंजीनियर, या फिर सफाई कर्मचारी, सभी ने मिलकर काम करना शुरू किया और अभी तक 50 ट्रॉली से ज्यादा का कचरा नालियों से निकाला जा चुका है.
साफ-सफाई पहली प्राथमिकता
पालिका की पूरी टीम सुबह 7 बजे से ही सफाई अभियान में लग जाती है. संतोषी दीवान बताया कि 'नगर की साफ-सफाई मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. उसके बाद और भी जो मूलभूत की सुविधाएं हैं, जैसे पानी बिजली इन पर भी मैं काम करूंगी.'