ETV Bharat / state

कोरबा: CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज - कोरबा में छेड़छाड़

कोरबा में बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक साहू पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस दीपक साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

molestation case on cwc member
CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:22 AM IST

कोरबा: बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक साहू पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. शहर के एक कॉलेज की महिला प्राध्यापक ने सदस्य पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप

पूरा मामला सीडब्ल्यूसी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सावधानी से इस प्रकरण में आगे बढ़ रही है. पुलिस की मानें तो मामले की विवेचना जारी है, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

साहू ने भी की थी महिला की शिकायत
यह मामला लंबे समय से चला आ रहा है. पहले भी महिला ने दीपक साहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद आपसी रजामंदी से मामला शांत हो गया था. इसके कुछ ही दिन बाद दीपक साहू ने भी महिला पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

कोरबा: बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक साहू पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. शहर के एक कॉलेज की महिला प्राध्यापक ने सदस्य पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप

पूरा मामला सीडब्ल्यूसी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सावधानी से इस प्रकरण में आगे बढ़ रही है. पुलिस की मानें तो मामले की विवेचना जारी है, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

साहू ने भी की थी महिला की शिकायत
यह मामला लंबे समय से चला आ रहा है. पहले भी महिला ने दीपक साहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद आपसी रजामंदी से मामला शांत हो गया था. इसके कुछ ही दिन बाद दीपक साहू ने भी महिला पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Intro:कोरबा। बाल कल्याण समिति(CWC)के एक सदस्य पर शहर के एक कॉलेज की महिला प्राध्यापक ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला द्वारा की गई इसी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सदस्य के विरुद्ध ipc की धारा 354 d के तहत महिला उत्पीड़न का केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


Body:जिले में CWC 14 वर्ष तक के बच्चों से जुड़े विषयों पर निर्णय लेने का अधिकार रखती है। समिति में एक अध्यक्ष व चार अन्य सदस्य होते हैं। इस बेंच को प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के अधिकार प्राप्त होते हैं। सभी पांच पद संवैधानिक पद माने जाते हैं।
बाल अपराध की श्रेणी में रखे जाने वाले मामलों में समिति द्वारा फैसला लिया जाता है। पुलिस भी ऐसे मामलों में बच्चों को समिति के समक्ष पेश करती है।
अब CWC के सदस्य दीपक साहू पर महिला द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।


Conclusion:चूंकि मामला सीडब्ल्यूसी से जुड़ा हुआ है। इसलिए पुलिस भी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए सावधानी से इस प्रकरण में आगे बढ़ रही है। पुलिस की मानें तो मामले की विवेचना जारी है। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

साहू ने भी की थी महिला की शिकायत
यह मामला लंबे समय से चला आ रहा है। पूर्व में भी उक्त महिला ने दीपक साहू के विरुद्ध सीएसपी कोरबा से शिकायत की थी। जिसके बाद आपसी रजामंदी से मामला शांत हो गया था। इस बीच दीपक साहू ने भी उक्त महिला की शिकायत पुलिस से करते हुए मानसिक उत्पीड़न व लगातार परेशान किए जाने की शिकायत की थी। हालांकि वर्तमान में महिला की शिकायत पर दीपक साहू पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

बाइट।
दुर्गेश शर्मा, टीआई कोतवाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.