कोरबा: NSUI (National Students Union of India) के प्रदेश सचिव राकेश पंकज की अध्यक्षता में छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया है. राकेश पंकज के साथ बड़ी संख्या में एमजीएम स्कूल के छात्र जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी से ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए ऑफलाइन परीक्षा को लेकर विरोध जताया.
छात्रों को अपने कार्यालय में देख जिला शिक्षा अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने की बजाय कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए. कोरोना काल में कई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई थी, जिसके बाद अब परीक्षा ली जा रही है. इसे लेकर छात्रों का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए.
रायपुरः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI ने रविशंकर शुक्ल विवि में किया प्रदर्शन
कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन
कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल को भी इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है. बावजूद इसके शिक्षा विभाग की तरफ कोई पहल नहीं की गई है. बुधवार को एमजीएम स्कूल बालको के छात्रों ने NSUI के प्रदेश सचिव राकेश पंकज के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे. NSUI के प्रदेश सचिव राकेश पंकज ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी का व्यवहार सही नहीं रहा. बच्चों की समस्या का समाधान करना तो दूर वे बच्चों की समस्याओं को सुने तक नहीं पहुंचे.
ऑनलाइन एक्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
प्रदेश भर में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर जगह-जगह जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा दिए जा रहे हैं. इससे पहले रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत राज्य के कई जिलों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI प्रदर्शन कर चुकी है. NSUI के कार्यकर्ता सरकार और शिक्षा विभाग से लगातर ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रही है.