ETV Bharat / state

महबूब की मोहब्बत : इस शख्स के पास हैं अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के जमाने की गाड़ियां - कोरबा बाइक के शौकीन

महबूब की मोहब्बत आम लोगों की मोहब्बत से अलग है. लोगों को घर, गाड़ी, बंगला का शौक होता है, लेकिन महबूब को सिर्फ गाड़ियों का शौक है. ये गाड़ियां आज की नहीं बल्कि पुराने जमाने की हैं. महबूब ने उन गाड़ियों को संजोकर रखा है, जो आज मार्केट में दिखना भी बंद हो चुकी हैं. या यूं कहें ये गाड़ी अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के जमाने की है, जिसे महबूब आज भी संभाल कर रखे हैं.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
महबूब की मोहब्बत
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 7:01 PM IST

कोरबा : यदि आप 60 और 70 के दशक के बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का वह दिलकश अंदाज जरूर याद होगा, जब वह स्क्रीन पर अपने लहराते बालों के साथ बाइक की सवारी कर सुपरहिट गानों को गुनगुनाते हुए आगे बढ़ते थे. उस दौर की बाइक आज देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस दौर की बाइक को कोरबा के एक शख्स ने संजो कर रखा है. वो कहावत इस शख्स पर बिल्कुल सटीक बैठती है कि शौक बड़ी चीज है. ये शौकीन शख्स कोरबा का रहना वाला है, जिसका नाम महबूब खान है.

महबूब की मोहब्बत

महबूब को बाइक और कार से खासा लगाव है. महबूब के पास करीब एक दर्जन एंटीक बाइक्स का कलेक्शन है. महबूब के पास ऐसी बाइक भी हैं, जिनकी कंपनियां आज बंद हो चुकी है. महबूब इन्हें अब भी नियमित तौर पर घर से बाहर निकालते हैं, साफ-सफाई करते हैं और सभी को चालू हालत में रखते हैं. कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, कि जिनका वे इस्तेमाल तो नहीं करते हैं, लेकिन सजा कर जरूर रखे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सभी बाइक्स अच्छे कंडीशन में हैं.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
कार
पिता से मिली प्रेरणामहबूब पेशे से बाइक मैकेनिक हैं. मैकेनिक का यह दर्जा उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था. महबूब अपने शौक के बारे में बताते हैं कि, 'उनके पिता एक टॉप क्लास मैकेनिक थे. उन्हें भी बाइक का शौक था और उन्होंने कहा था कि जो बाइक्स मार्केट में हैं, 1 दिन वो कंपनियां बंद हो जाएंगी. यह सभी बाइक धरोहर की तरह देखी जाने लगेंगी. इसी बात ने मुझे प्रभावित किया और तभी से बाइक का कलेक्शन शुरू कर दिया और आगे भी जारी रहेगा'.
Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
बाइक

पढ़ें : राजधानी में धान खरीदी की तैयारी पूरी, केंद्रों में पर्याप्त इंतजाम

जावा से लेकर स्कूटर तक के कलेक्शन
महबूब के कलेक्शन में 1965 में आई जावा से लेकर बजाज की फर्स्ट मॉडल वाली प्रिया स्कूटर भी है. महबूब कहते हैं कि, 'यह सभी गाड़ियां अब मार्केट में बंद हो चुकी हैं. इस तरह की लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां उनके पास मौजूद हैं, जो अब कहीं नहीं मिलेंगी'. महबूब कहते हैं , ' जावा बाइक का तब बेहद क्रश हुआ करता था, जब अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्मों में इन बाइक पर लहराते हीरो दिखते थे.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
जिपसी


40 से 50 हजार है सालाना खर्च
महबूब पेशे से मैकेनिक हैं और आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं है कि इन बाइक को मेंटेन कर सकें. महबूब अपने इस शौक को तो पाले हुए हैं, लेकिन साथ ही साथ वह यह भी कहते हैं कि अब इन्हें मेंटेन करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. इनके रंग-रोगन और मेंटेनेंस से लेकर टैक्स चुकाने में सालाना करीब 50 हजार रुपये का का खर्च हो जाता है, लेकिन बावजूद इसके महबूब अपने इस शौक को छोड़ना नहीं चाहते, बल्कि वह इस कलेक्शन को और भी आगे बढ़ा रहे हैं.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
गाड़ी
पढ़ें : नक्सल इलाके में उम्मीद की किरण बन रही हैं दंतेश्वरी फाइटर्स, कैंप खुलने से बदल रहा ग्रामीणों का मनबेटों को पिता की तरह बाइक का शौकमहबूब के भतीजे आदिल खान कहते हैं कि, 'हमने तो बचपन से अपने चाचा को बाइक का शौक पालते हुए देखा है और अनूठे बाइक के साथ हम बड़े हुए हैं. इसलिए हम सभी भाइयों को भी बाइक का शौक लग चुका है. हम सभी मॉडिफाई गाड़ियों पर ही सवारी करते हैं'. महबूब के बेटे आमिर खान का कहना है कि, 'पिता के शौक को अब हम भाइयों ने मिलकर एक नया आयाम दिया है. हमने बाइक मॉडिफिकेशन का काम शुरू किया है. बाइक के साथ ही अब हम कार को भी मॉडिफाई करते हैं. मारुति 800 को हमने जिप्सी में कन्वर्ट कर दिया था. 1 फिएट को भी हमने बिना छत वाली कार बनाया. अब इसकी डिमांड भी बढ़ रही है, लोग जुड़ रहे हैं'.

कोरबा : यदि आप 60 और 70 के दशक के बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का वह दिलकश अंदाज जरूर याद होगा, जब वह स्क्रीन पर अपने लहराते बालों के साथ बाइक की सवारी कर सुपरहिट गानों को गुनगुनाते हुए आगे बढ़ते थे. उस दौर की बाइक आज देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस दौर की बाइक को कोरबा के एक शख्स ने संजो कर रखा है. वो कहावत इस शख्स पर बिल्कुल सटीक बैठती है कि शौक बड़ी चीज है. ये शौकीन शख्स कोरबा का रहना वाला है, जिसका नाम महबूब खान है.

महबूब की मोहब्बत

महबूब को बाइक और कार से खासा लगाव है. महबूब के पास करीब एक दर्जन एंटीक बाइक्स का कलेक्शन है. महबूब के पास ऐसी बाइक भी हैं, जिनकी कंपनियां आज बंद हो चुकी है. महबूब इन्हें अब भी नियमित तौर पर घर से बाहर निकालते हैं, साफ-सफाई करते हैं और सभी को चालू हालत में रखते हैं. कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, कि जिनका वे इस्तेमाल तो नहीं करते हैं, लेकिन सजा कर जरूर रखे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सभी बाइक्स अच्छे कंडीशन में हैं.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
कार
पिता से मिली प्रेरणामहबूब पेशे से बाइक मैकेनिक हैं. मैकेनिक का यह दर्जा उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था. महबूब अपने शौक के बारे में बताते हैं कि, 'उनके पिता एक टॉप क्लास मैकेनिक थे. उन्हें भी बाइक का शौक था और उन्होंने कहा था कि जो बाइक्स मार्केट में हैं, 1 दिन वो कंपनियां बंद हो जाएंगी. यह सभी बाइक धरोहर की तरह देखी जाने लगेंगी. इसी बात ने मुझे प्रभावित किया और तभी से बाइक का कलेक्शन शुरू कर दिया और आगे भी जारी रहेगा'.
Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
बाइक

पढ़ें : राजधानी में धान खरीदी की तैयारी पूरी, केंद्रों में पर्याप्त इंतजाम

जावा से लेकर स्कूटर तक के कलेक्शन
महबूब के कलेक्शन में 1965 में आई जावा से लेकर बजाज की फर्स्ट मॉडल वाली प्रिया स्कूटर भी है. महबूब कहते हैं कि, 'यह सभी गाड़ियां अब मार्केट में बंद हो चुकी हैं. इस तरह की लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां उनके पास मौजूद हैं, जो अब कहीं नहीं मिलेंगी'. महबूब कहते हैं , ' जावा बाइक का तब बेहद क्रश हुआ करता था, जब अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की फिल्मों में इन बाइक पर लहराते हीरो दिखते थे.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
जिपसी


40 से 50 हजार है सालाना खर्च
महबूब पेशे से मैकेनिक हैं और आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं है कि इन बाइक को मेंटेन कर सकें. महबूब अपने इस शौक को तो पाले हुए हैं, लेकिन साथ ही साथ वह यह भी कहते हैं कि अब इन्हें मेंटेन करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. इनके रंग-रोगन और मेंटेनेंस से लेकर टैक्स चुकाने में सालाना करीब 50 हजार रुपये का का खर्च हो जाता है, लेकिन बावजूद इसके महबूब अपने इस शौक को छोड़ना नहीं चाहते, बल्कि वह इस कलेक्शन को और भी आगे बढ़ा रहे हैं.

Mehboob has a 50-year-old bike and car collection in korba
गाड़ी
पढ़ें : नक्सल इलाके में उम्मीद की किरण बन रही हैं दंतेश्वरी फाइटर्स, कैंप खुलने से बदल रहा ग्रामीणों का मनबेटों को पिता की तरह बाइक का शौकमहबूब के भतीजे आदिल खान कहते हैं कि, 'हमने तो बचपन से अपने चाचा को बाइक का शौक पालते हुए देखा है और अनूठे बाइक के साथ हम बड़े हुए हैं. इसलिए हम सभी भाइयों को भी बाइक का शौक लग चुका है. हम सभी मॉडिफाई गाड़ियों पर ही सवारी करते हैं'. महबूब के बेटे आमिर खान का कहना है कि, 'पिता के शौक को अब हम भाइयों ने मिलकर एक नया आयाम दिया है. हमने बाइक मॉडिफिकेशन का काम शुरू किया है. बाइक के साथ ही अब हम कार को भी मॉडिफाई करते हैं. मारुति 800 को हमने जिप्सी में कन्वर्ट कर दिया था. 1 फिएट को भी हमने बिना छत वाली कार बनाया. अब इसकी डिमांड भी बढ़ रही है, लोग जुड़ रहे हैं'.
Last Updated : Dec 1, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.