कटघोरा: नए साल पर पालिका की पहली सामान्य सभा की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. बैठक स्थानीय सांस्कृतिक भवन परिसर में आयोजित की गई.नगर अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, नेता प्रतिपक्ष अर्चना अग्रवाल व सीएमओ जेबी सिंह के अलावा सभी वार्डो के पार्षद, नियुक्त प्रतिनिधिगण, उप अभियंता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक में करीब दो दर्जन से ज्यादा निर्विवादित प्रस्तावों को नगर अध्यक्ष के अनुमोदन पर सीएमओ ने चर्चा के लिए पटल पर रखा. पिछले बैठक के उलट इस बार पक्ष व विपक्ष सभी मसलों पर सहमत नजर आए.
सामान्य सभा की बैठक में जिन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिली, उनमे वैक्यूम एम्पीटियर की खरीदी व भुगतान, डीएमएफ फंड से ही विभिन्न कार्य, तीन अलग अलग वार्डो में पानी टंकी व पाइप लाइन का विस्तार कार्य व वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न सामग्रियों की खरीदी के लिए आमंत्रित निविदा पर विचार हुआ.
किसान मेले के लिए भेजा गया प्रस्ताव
नगर में प्रथम माह के आखिरी हफ्ते में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक किसान मेले पर कोरोना की वजह से संकट के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं. नगरपालिका परिषद के सभी पीआईसी सदस्यों व पार्षदों की सहमति के बाद मेले के निर्बाध आयोजन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष अर्चना अग्रवाल ने बताया कि यह मेला न सिर्फ मनोरंजन का साधन है बल्कि इससे स्थानीय पालिका परिषद व छोटे-बड़े कारोबारियों को आय प्राप्त होती है. करीब सात दशकों से आयोजित हो रहे मेले के ना होने से इस परंपरा के टूटने का डर है, लिहाजा उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किसान मेले के आयोजन की सहमति प्रदान की है. शासन स्तर पर एक दो दिवस के भीतर इस पर फैसला कर लिया जाएगा.
बदलेगी बालक-उच्चतर स्कूल की सूरत
नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कटघोरा नगर के भीतर स्थित माध्यमिक शाला का निर्माण पूरा होने के बाद अब उच्चतर स्कूल के जीर्णोद्धार पर विचार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस बाबत जिला खनिज न्यास मद से जिला कलेक्टर ने करीब 18 लाख रुपये स्कूल के उन्नयन पर खर्च करने की अनुमति दे दी है. इसका लाभ आसपास के ग्राम से आने वाले विद्यार्थी व शहर के स्कूली बच्चों को मिल सकेगा.
नगर विस्तार के लिए गांवों को किया जाए शामिल
बैठक में नगर विस्तार को लेकर जो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया उनमे नगर की सीमा को बढ़ाने आसपास के तीन से चार गांवों को कटघोरा नगरपालिका परिषद क्षेत्र में शामिल करने का रहा. बैठक में निकटस्थ जेन्जरा, हुंकरा व धंवईपुर को परिषद में शामिल करते हुए इन्हें वार्डो में परिणित करने का प्रस्ताव पास किया गया है. इससे जुड़ा प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा.हालांकि ग्राम सभा के बाद ही इस फैसले को मूर्तरूप मिल सकेगा.
पढ़ें : बैठक में पारित प्रस्तावों की पूरी सूची.
- डीएमएफ से वैक्यूम एम्पीटियर के लिए प्राप्त दर की पुष्टि व भुगतान की स्वीकृत पर चर्चा.
- डीएमएफ से सॉलि़ड वेस्ट कनवर्टर ( खाद बनाने वाली मशीन ) हेतु प्राप्त दर की पुष्टि व भुगतान की स्वीकृति पर चर्चा.
- डीएमएफ से मुख्य मार्ग में पोल शिफ्टिंग कार्य हेतु प्राप्त निवेदन दर की पुष्टि पर चर्चा.
- डीएमएफ से नलकूप खनन एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य के लिए ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दर पर विचार.
- डीएमएफ से गौरव पथ अंतर्गत मुख्य मार्ग में पाइप लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए आमंत्रित ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दर पर विचार.
- डीएमएफ से उच्च जलागार निर्माण के लिए आमंत्रित ऑनलाइन निविदा में प्राप्त दर पर विचार.
- वार्ड क्रमांक 12, 14 एवं 15 में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने पर विचार.
- गौरव पथ निर्माण कार्य में समय वृद्धि के संबंध में विचार एवं निर्णय.
- वित्तीय वर्ष 2020 -21 हेतु छोटे-छोटे निर्माण में मरम्मत कार्य के लिए प्राप्त निविदा पर विचार.
- वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में स्वच्छता सामाग्री प्रदाय के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- वित्तीय वर्ष 2020 में लोक निर्माण सामग्री प्रदाय के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- वित्तीय वर्ष 2020 में जल प्रदाय सामाग्री प्रदाय के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- वित्तीय वर्ष 2020 -21 में विद्युत सामाग्री प्रदाय के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- विभिन्न क्षमता वाले मोटर पंप, पैनल बोर्ड के बलवा केबल वायर क्रय के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- विभिन्न क्षमता वाले मोटर पंप, पैनल बोर्ड, केबल वायर मरम्मत के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दरों पर विचार.
- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल दीनदयाल उपाध्याय आवास कॉलोनी 104 LIG नगर पालिका परिषद को हस्तांतरण के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- एलईडी लाइट के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- हाई मास्ट लाइट के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- पौनी पसारी के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- किसान मेला आयोजन के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में चर्चा एवं विचार.
- विभिन्न पेंशन योजना के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार.
- राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार.
- गुमास्ता एक्ट लागू करने पर विचार.
- वार्ड क्रमांक 05 नवागांव से गौरैयापारा तक सीसी सड़क का निर्माण.
- बालक उच्चतर विद्यालय के उन्नयन व जीर्णोद्धार पर निर्णय.
- अन्य विषयों पर चर्चा.