ETV Bharat / state

कोरबा : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की दवाइयां हुईं बर्बाद

कटघोरा में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र से एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों को बाहर फेंका जा रहा है. इस मामले में विभाग के अधिकारी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं.

author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 12:39 PM IST

Medicines worth lakhs expired in katghora at korba
दवाईयां हुई एक्सपायरी

कोरबा : कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की दवाइयों को डिस्पोज करने के लिए खुलेआम डस्टबिन में फेंका जा रहा है. इतने बड़ी संख्या में दवाइयों का फेंका जाना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

इसे लेकर बीएमओ रुद्रपाल कंवर ने कहा कि 'ऐसी दवाइयों को डिस्पोज किया जा रहा है, जो परिवहन के समय डिफेक्ट हो जाते हैं. बता दें कि चिकित्सा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शिविर के जरिए समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराता है, जिसमें मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती है. कटघोरा में ग्रामीणों को बांटी जानी वाली ये दवाइयां स्टोर में ही पड़ी रह गईं. इस विषय पर विभाग के अधिकारी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं. वहीं मरीजों का कहना है कि 'स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें दवाइयां बाहर से खरीदने कह दिया जाता है'.

पढ़ें: गंगरेल डैम में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 2 की मौत, एक बच्ची लापता

बता दें कि दवाइयां की बॉटल्स को अस्पताल की नाली में ही फेंक दिया गया और खाली बॉटल्स को गाड़ी में लोडकर बाहर फेंका जा रहा है.

कोरबा : कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य केंद्र में लाखों की दवाइयों को डिस्पोज करने के लिए खुलेआम डस्टबिन में फेंका जा रहा है. इतने बड़ी संख्या में दवाइयों का फेंका जाना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

इसे लेकर बीएमओ रुद्रपाल कंवर ने कहा कि 'ऐसी दवाइयों को डिस्पोज किया जा रहा है, जो परिवहन के समय डिफेक्ट हो जाते हैं. बता दें कि चिकित्सा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शिविर के जरिए समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराता है, जिसमें मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती है. कटघोरा में ग्रामीणों को बांटी जानी वाली ये दवाइयां स्टोर में ही पड़ी रह गईं. इस विषय पर विभाग के अधिकारी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं. वहीं मरीजों का कहना है कि 'स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें दवाइयां बाहर से खरीदने कह दिया जाता है'.

पढ़ें: गंगरेल डैम में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 2 की मौत, एक बच्ची लापता

बता दें कि दवाइयां की बॉटल्स को अस्पताल की नाली में ही फेंक दिया गया और खाली बॉटल्स को गाड़ी में लोडकर बाहर फेंका जा रहा है.

Intro:एंकर:-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जहां लाखों की कीमत वाली दवाओं को डिस्पोज करके कूड़े में फेंका जा रहा है। फेंकी गई दवाएं बेहद आवश्यक हैं, जिन्हें समय रहते इस्तेमाल कर लिया गया होता तो वह किसी जरूरतमंद के काम आ सकते थे। बीएमओ से जानकारी लेने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा किया ऐसी दवाएं हैं जो कि परिवहन करते वक्त कट, फट जाते हैं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर दबाव को फेंका जाना आपत्तिजनक प्रतीत हो रहा है ।कोरबा जैसे आदिवासी जिले में कई ऐसे जरूरतमंद मरीज है जिन्हें समय पर उपयुक्त दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती ऐसे में सरकारी तंत्र का दवाओं को यूं ही फेंक देना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहा है। Body:

V.O.1
शासन प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को शिविर के माध्यम से चिकित्सा सेवा मुहैया कराते हैं। उनके लिए निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर की जिम्मेदारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को सौपी जाती है। लेकिन कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज स्टोर में रखी हुई लाखों की दवाएं स्टोर में ही पड़ी रह गई और एक्सपायर हो गए अब इन दवाओं को डिस्पोज कर खाली बोतलों को बाहर फेका जा रहा है। अपनी गलती छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर बहानेबाजी कर रहे हैं।
आप स्क्रीन पर देख रहे हैं की कितनी बड़ी मात्रा में दवाईयां बाहर पड़ी हैं और इन्हें फेंकने के लिए गाड़ी में लोड किया जा रहा है।
इतना ही नहीं दवा की बोतलों को खाली तो किया गया लेकिन इन्हें, अस्पताल परिसर के नाले में बहा दिया गया। जिसकी वजह से आसपास का क्षेत्र इन दवाइयों की दुर्गंध से प्रदूषित हो रहा है।
जब हमारी टीम ने यहां के BMO रुद्रपाल कंवर से इस विषय पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।। यह गोलमोल जवाब देने लगे और कहा कि जब दवाईयां आती है, तो बॉक्स में कुछ बोतलें टूट जाती हैं।
उन्ही को फेका जा रहा है। जानकारी यह भी है कि कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए मरीजों से बाहर से दवा खरीदने को कहा जाता है। ऐसे में इन दवाओं को क्यों फेंका गया या जांच का विषय हो सकता है।

Conclusion:बाईट:-
1.वाहन चालक, दवाइयों को ले जाने वाला

2. रुद्रपाल कंवर ( BMO कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र)
Last Updated : Jan 29, 2020, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.