कोरबा: कोल माइंस में हजारों का वेतन और कई स्थायी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए आदमी कुछ भी कर सकता है. एक व्यक्ति ने कोल इंडिया में नौकरी प्राप्त करने के लिए ऐसा ही काम किया, उसने नामांकन पत्र में अपने पिता का नाम ही बदल दिया और नौकरी भी हासिल कर ली. शिकायत मिलने पर दीपका पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी का नाम संतोष राठौर है जो एसईसीएल ढेलवाडीह में निवासरत है.
पुलिस ने बताया कि सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले मनमोहन प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत की थी. बताया गया कि संतोष राठौर अपने पिता के नाम को बदलकर एसईसीएल ढेलवाडीह में नौकरी कर रहा है. एसपी के पास यह केस आया था, जिसपर जांच के लिए दीपका पुलिस को निर्देशित किया गया. संतोष राठौर के दस्तावेज प्राप्त किये गए, जिसमें पता चला कि संतोष राठौर पिता महासिंह के नाम से फर्जी पुत्र बनकर उसकी 2.57 एकड़ जमीन के एवज में नौकरी कर रहा है. यह भी जानकारी मिली कि संतोष के वास्तविक पिता का नाम जयराम राठौर है, जबकि उसने नौकरी के नामांकन में पिता के स्थान पर महासिंह का नाम लिखवाया था.
पढ़ें-रायपुर: खमतराई लूट केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. खबर मिली कि एसईसीएल गेवरा और दीपका में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी किये जाने के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मूल भूमि स्वामी को उसके हक की नौकरी ऐसे फर्जी प्रकरणों के कारण नहीं मिल सकी है. माना जा रहा है कि ऐसे मामलों में एसईसीएल के राजस्व और भू-अर्जन से संबंधित विभाग की मिलीभगत है.