ETV Bharat / state

तीन साल बाद पत्नी मायके से नहीं आई वापस, तो कोरबा में शख्स ने काटी अपनी उंगली - wife not come from maternal home

कोरबा में मायके से पत्नी नहीं लौटी तो शख्स ने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी उंगली काटकर भगवान शिव को अर्पित कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल शख्स की हालत स्थिर है.

Man cut his finger in Korba
कोरबा में शख्स ने काटी अपनी उंगली
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 11:42 PM IST

कोरबा: जिले में सोमवार को एक शख्स ने अपनी उंगली काटकर भोलेनाथ को अर्पित कर दिया है. शख्स की पत्नी 4 साल से ससुराल नहीं लौटी थी. किसी बीमारी के कारण वह मायके में रह रही थी. पति-पत्नी वियोग में व्याकुल था. सोमवार को उसने एक आत्मघाती कदम उठा लिया. राजगामार के शिव मंदिर में शख्स ने काले झंडे लगाए. तंत्र साधना की फिर अपनी हथेली की एक उंगली काटकर इस उम्मीद में भोले नाथ को अर्पण कर दिया कि, इस तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न अवश्य प्रसन्न होंगे और पत्नी लौट आएगी.

पत्नी के नहीं आने पर काटी उंगली

यूं काटी उंगली

शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजगामार क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण यहां के शिव मंदिर में सहायक पुजारी हैं. लक्ष्मीनारायण की पत्नी के पेट में पथरी हो जाने की वजह से वह अपना इलाज कराने अपने मायके बांधाखार गई हुई है. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि, उसकी पत्नी 3 साल से मेरे पास नहीं लौटी है. जिसके कारण दोनों बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है.कई दिनों से मैं परेशान चल रहा था. ससुर को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि मैं कोई गलत कदम उठा लूंगा.सोमवार को मैं बेहद तनाव में था और सोचा कि हम पति-पत्नी एक नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए शनिदेव का नाम लेकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की और अपने हथेली की 2 उंगलियां काटकर चढ़ावे में भगवान को चढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटियां हो रहीं जागरूक, मंडप से अफसरों को फोन कर रुकवा रहीं बाल विवाह, कहती हैं-हमें पढ़ना है...

हालत बिगड़ने पर पहुंचाया गया अस्पताल

उंगली काटने के बाद जब लक्ष्मीनारायण की तबीयत बिगड़ी तब आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां अब उसकी तबीयत स्थिर है. लक्ष्मीनारायण को जब अस्पताल पहुंचाया गया तब उसके हथेली की काटी गई उंगलियों से लगातार खून बह रहा था. चिकित्सक पहले तो उसकी हालत देखकर हतप्रभ हो गए. हालांकि जब उन्हें पूरे वाकये का पता चला तब वह भी सकते में आ गये. लक्ष्मीनारायण का इलाज किया गया, खून के रिसाव को रोकते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल लक्ष्मी नारायण की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

कोरबा: जिले में सोमवार को एक शख्स ने अपनी उंगली काटकर भोलेनाथ को अर्पित कर दिया है. शख्स की पत्नी 4 साल से ससुराल नहीं लौटी थी. किसी बीमारी के कारण वह मायके में रह रही थी. पति-पत्नी वियोग में व्याकुल था. सोमवार को उसने एक आत्मघाती कदम उठा लिया. राजगामार के शिव मंदिर में शख्स ने काले झंडे लगाए. तंत्र साधना की फिर अपनी हथेली की एक उंगली काटकर इस उम्मीद में भोले नाथ को अर्पण कर दिया कि, इस तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न अवश्य प्रसन्न होंगे और पत्नी लौट आएगी.

पत्नी के नहीं आने पर काटी उंगली

यूं काटी उंगली

शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजगामार क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण यहां के शिव मंदिर में सहायक पुजारी हैं. लक्ष्मीनारायण की पत्नी के पेट में पथरी हो जाने की वजह से वह अपना इलाज कराने अपने मायके बांधाखार गई हुई है. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि, उसकी पत्नी 3 साल से मेरे पास नहीं लौटी है. जिसके कारण दोनों बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है.कई दिनों से मैं परेशान चल रहा था. ससुर को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि मैं कोई गलत कदम उठा लूंगा.सोमवार को मैं बेहद तनाव में था और सोचा कि हम पति-पत्नी एक नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए शनिदेव का नाम लेकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की और अपने हथेली की 2 उंगलियां काटकर चढ़ावे में भगवान को चढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटियां हो रहीं जागरूक, मंडप से अफसरों को फोन कर रुकवा रहीं बाल विवाह, कहती हैं-हमें पढ़ना है...

हालत बिगड़ने पर पहुंचाया गया अस्पताल

उंगली काटने के बाद जब लक्ष्मीनारायण की तबीयत बिगड़ी तब आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां अब उसकी तबीयत स्थिर है. लक्ष्मीनारायण को जब अस्पताल पहुंचाया गया तब उसके हथेली की काटी गई उंगलियों से लगातार खून बह रहा था. चिकित्सक पहले तो उसकी हालत देखकर हतप्रभ हो गए. हालांकि जब उन्हें पूरे वाकये का पता चला तब वह भी सकते में आ गये. लक्ष्मीनारायण का इलाज किया गया, खून के रिसाव को रोकते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल लक्ष्मी नारायण की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.