ETV Bharat / state

Man Creates Ruckus कोरबा में टावल पहनकर सड़क पर हंगामा, पुलिस पर लगाया पैसे मांगने का आरोप - टावल पहनकर सड़क पर हंगामा

कोरबा में शनिवार शाम को एक शख्स ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. उसका कहना है कि "दर्री पुलिस ने चोरी के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है और बुरी तरह उसकी पिटाई कर रही है. 30 हजार रुपये तुरंत नहीं देने पर बेटे की बेदम पिटाई करने की बात पुलिस कह रही है." बीच सड़क पर हंगामे से काफी देर तक रोड जाम रहा. ruckus in front of Korba CSEB outpost

ruckus in front of Korba CSEB outpost
कोरबा सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 4:07 PM IST

कोरबा सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा

कोरबा: शनिवार शाम को शहर के सीएसईबी चौकी के सामने राजकुमार नेताम नाम के एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाला शख्स स्विफ्ट डिजायर कार में चौकी पहुंचा था और सिर्फ लुंगी पहने हुए था. पहले तो इस शख्स ने अपनी कार शहर के बीचोबीच मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी. इसके बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई. सीएसईबी चौकी के पुलिसकर्मी भी बाहर निकले और किसी तरह समझा बुझाकर शख्स को रोड से कार हटाने राजी किया. लगभग 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा. सभी के दिमाग ये बात चलती रही कि शख्स ने दर्री पुलिस के सामने हंगामा ना कर सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा क्यों किया.

दर्री थाना पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप: हंगामा मचाने वाले शख्स से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तब उसने अपना नाम राजकुमार नेताम बताया और कहा कि "मेरे नाबालिग बेटे को दर्री पुलिस ने चोरी के इल्जाम में पकड़ लिया है. अब उसे छोड़ने के लिए 30000 रुपयों की मांग कर रहे हैं. पैसे अरेंज करके लाने पर पुलिस वालों ने तुरंत पैसे देने की बात कही. मेरे बेटे की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. मुझे फोन करके कहा कि जब तक पैसे नहीं लाओगे तब तक बेटे को पीटते रहेंगे."

Bilaspur Crime News: कार की डिक्की में बैठकर धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल, शिकायत पर पकड़े गए आठों हुड़दंगी


चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की, लेकिन उस व्यक्ति का बेटा नहीं : चौकी के सामने हंगामा और सड़क पर भीड़ लगने की सूचना दर्री थाना के टीआई विवेक शर्मा को दी गई. उन्होंने कहा कि "हमने चोरी के मामले में कार्रवाई की है. कुछ लड़कों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन हंगामा मचाने वाला व्यक्ति जिस लड़के के नाम का जिक्र कर रहा है. वह उनमें शामिल नहीं है. मामला यदि दर्री थाने का है, तो उसे यहां आना चाहिए."

कोरबा सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा

कोरबा: शनिवार शाम को शहर के सीएसईबी चौकी के सामने राजकुमार नेताम नाम के एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाला शख्स स्विफ्ट डिजायर कार में चौकी पहुंचा था और सिर्फ लुंगी पहने हुए था. पहले तो इस शख्स ने अपनी कार शहर के बीचोबीच मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी. इसके बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई. सीएसईबी चौकी के पुलिसकर्मी भी बाहर निकले और किसी तरह समझा बुझाकर शख्स को रोड से कार हटाने राजी किया. लगभग 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा. सभी के दिमाग ये बात चलती रही कि शख्स ने दर्री पुलिस के सामने हंगामा ना कर सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा क्यों किया.

दर्री थाना पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप: हंगामा मचाने वाले शख्स से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तब उसने अपना नाम राजकुमार नेताम बताया और कहा कि "मेरे नाबालिग बेटे को दर्री पुलिस ने चोरी के इल्जाम में पकड़ लिया है. अब उसे छोड़ने के लिए 30000 रुपयों की मांग कर रहे हैं. पैसे अरेंज करके लाने पर पुलिस वालों ने तुरंत पैसे देने की बात कही. मेरे बेटे की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. मुझे फोन करके कहा कि जब तक पैसे नहीं लाओगे तब तक बेटे को पीटते रहेंगे."

Bilaspur Crime News: कार की डिक्की में बैठकर धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल, शिकायत पर पकड़े गए आठों हुड़दंगी


चोरी के विरुद्ध कार्रवाई की, लेकिन उस व्यक्ति का बेटा नहीं : चौकी के सामने हंगामा और सड़क पर भीड़ लगने की सूचना दर्री थाना के टीआई विवेक शर्मा को दी गई. उन्होंने कहा कि "हमने चोरी के मामले में कार्रवाई की है. कुछ लड़कों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन हंगामा मचाने वाला व्यक्ति जिस लड़के के नाम का जिक्र कर रहा है. वह उनमें शामिल नहीं है. मामला यदि दर्री थाने का है, तो उसे यहां आना चाहिए."

Last Updated : Apr 2, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.