कोरबा : मुड़ापार बस्ती में एलपीजी सिलेंडर फटने की घटना हुई है. घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से एक घर में भीषण आग लग गई. आग को दमकल की सहायता से किसी तरह काबू किया गया. आग की तीव्रता इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में ही इसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से घर का सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है.
किस क्षेत्र में हुई घटना :सिलेंडर ब्लास्ट की घटना देर रात मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार बस्ती में हुई है. मौके पर पहुंची दमकल और फायर फाइटर्स की टीम ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. इस घटना से घर का पूरा समान जल गया है. घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
कोरबा में पड़ रही भीषण गर्मी : बात यदि कोरबा जिले की करें तो यहां भीषण गर्मी पड़ रही है. जिले में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. बढ़े हुए तापमान ने भी वर्तमान घटना को बढ़ावा दिया. जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग मोहल्ले में लगी थी, जिसने आसपास के लोगों को भी चिंता में डाल दिया था. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.