कोरबा: लॉकडाउन की वजह से रायपुर से गोरखपुर जाने के लिए 11 ठेका मजदूर 1400 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके पैदल अपने घर निकल पड़े हैं. सभी ठेका मजदूर रविवार को 214 किलोमीटर की दूरी तय कर कोरबा पहुंचे हैं. लॉकडाउन की वजह से काम ठप हो गया है, पेट पालने के लिए कोई आय का कोई साधन न मिलने की वजह से मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर हो गए हैं.
मजदूरों को टीपीनगर गायत्री मंदिर के पास पेड़ की छांव में आराम करता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली के टीआई को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टीआई दुर्गेश शर्मा ने मजदूरों से पूछताछ की. इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई.
ठेका श्रमिक संग्राम सिंह ने बताया कि सभी ठेका मजदूर उत्तर प्रदेश जिला के गोरखपुर के निवासी हैं. तीन महीने पहले सभी ठेका मजदूर रायपुर स्थित एक प्लांट में काम कर रहे थे. लॉकडाउन के साथ ही प्लांट का कार्य बंद कर दिया गया हैं. ठेकेदार ने मजदूरों को उनकी मजदूरी दे दी है. अब व् अपने गृह ग्राम गोरखपुर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. मजदूरों ने बताया कि रायपुर से गोरखपुर की दूरी तकरीबन 1400 किलोमीटर की है. रायपुर से पैदल निकलने के बाद रास्ते में वे कई बार लिफ्ट लेकर रास्ता तय कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी पैदल चलते देख मजदूरों को खाना खिला रहे हैं. साथ ही कोरबा तक के सफर के लिए मजदूरों को एक ट्रक में बिठाया गया. मजदूरों ने कहा कि अब आगे कोरबा से पैदल ही दूरी तय करनी पड़ेगी.
टीआई ने मजदूरों के संबंध में जानकारी प्रशासन को दे दी है, जिससे उनकी आगे की व्यवस्था कराई जाए.