कोरबा: जिले में भीषण एक्सीडेंट में 5 लोगों की जान चली गई. रविवार की देर रात और फिर सुबह दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पहला हादसा दर्री स्थित हसदेव नदी पर बने नए समानांतर पुल के ऊपर हुआ है. इसमें कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई है. सभी शहर के व्यापारी परिवारों से आते हैं. दूसरा हादसा रविवार तड़के बिलासपुर पाली मार्ग मार्ग में हुआ है. इसमें दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के चालक कैबिन में फंस गए. हादसे में दोनों की सांसे थम गई. जिले में हुए दो हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है.
भवानी मंदिर के पास हादसा, कार के परखच्चे उड़े : बीती रात दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी मंदिर के पास बने नए पुल पर दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमे शहर के 3 युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान यश गोयल, दीपक सिंह और रूपेश गोयल के रूप में हुई है. तीनों युवक देर रात कार से दर्री की तरफ घूमने निकले थे. पुल पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची. कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में यश गोयल(28) निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह(22) निवासी राताखार और रुपेश गोय(28) निवासी डीडीएम रोड कोरबा की मौत हो गई है. मृत युवक पवन भोग आटा और दर्री जमनीपाली में संचालित ड्रग हाउस दवा विक्रेता परिवार से आते हैं.
दूसरा हादसा एनएच पर, ट्रक चालकों की मौत : कटघोरा-पाली- बिलासपुर नेशनल हाईवे पर रविवार की तड़के दो ट्रेलर आपस में टकरा गए. जिसमे दोनों ट्रेलर चालक की मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में पाली बिलासपुर मुख्य मार्ग पर, बुडबुड कोयला खदान के प्रवेश द्वार के पास ये घटना हुई. जिससे ट्रेलर के दोनों चालक केबिन में ही फंसे रह गए. गए. पाली पुलिस मौके पर पंहुची, काफी मुश्किल से केबिन को काटा गया लेकिन तब तक दोनों ड्राइवर की सांसे उजड़ चुकी थी. (ट्रेलर क्रमांक CG 14 D 1474 और CG 10 BH 6783) पुलिस मामले में जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों और उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस और यातायात विभाग की जागरूकता के बाद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के जरिए राहगीरों को टू व्हीलर चलाते समय हेल्मेट जरूर लगाने और फोर व्हीलर चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर बोलती है. बावजूद इसके सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.