ETV Bharat / state

Politics Regards Lease Distribution : कोरबा में पट्टा वितरण योजना का कांग्रेसीकरण करने का आरोप,बीजेपी ने कलेक्टर से की शिकायत,कांग्रेस बोली हम कर रहे मदद

Politics Regards Lease Distribution :छत्तीसगढ़ में चुनाव सिर पर हैं.ऐसे में विपक्ष और सत्ता पक्ष एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला कोरबा नगर पालिक निगम का है.जहां पट्टा वितरण योजना को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.जिसमें ये आरोप लगाए गए हैं कि इस योजना का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है. वहीं इन आरोपों को कांग्रेस ने एक सिरे से नकार दिया है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2023, 8:57 PM IST

Politics Regards Lease Distribution
पट्टा वितरण योजना में राजनीति

कोरबा : ऊर्जाधानी में एसईसीएल, सीएसईबी सहित कई सार्वजनिक उपक्रम हैं.जिनकी अधिग्रहित भूमि पर कई लोग मकान बनाकर रह रहे हैं. ऐसे कब्जाधारी लोगों को भूमि पर आबादी पट्टा बांटा जा रहा है. कांग्रेस सरकार कब्जाधारी लोगों को उनके निवासरत जगह का पट्टा दे रही है.आपको बता दें कि ऐसे ज्यादातर इलाके झुग्गी झोपड़ी वाले हैं.जहां गरीब और निचले तबके लोग रहते हैं.लेकिन बीजेपी ने पट्टा बांटने को लेकर प्रशासन से शिकायत की है.बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस योजना का कांग्रेसीकरण कर रही है.

पार्षद दल ने की प्रशासन से शिकायत : नगर पालिक निगम के बीजेपी पार्षद दल ने इस योजना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से फॉर्म भरवाने पर आपत्ति जताई है.नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मेयर प्रत्याशी रही रितु चौरसिया की अगुवाई में पार्षदों ने कलेक्टर से इस बारे में शिकायत की है. रितु चौरसिया ने बताया कि पट्टा वितरण एक सरकारी कार्यक्रम है. जिसमें निगम के सरकारी व्यक्ति से ही पट्टा का फॉर्म भरवाया जाना चाहिए.

''कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से पट्टा फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिससे इस योजना का कांग्रेसीकरण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोटो की राजनीति और लाभ लेने की कोशिश की जा रही है.'' रितु चौरसिया, बीजेपी नेता

बीजेपी के ज्ञापन में क्या ? : बीजेपी पार्षद दल ने ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है उसमें बताया गया है कि कई जगहों पर पट्टा वितरण का काम प्रगति पर है. नगर निगम के 67 वार्ड में से 30 वार्ड में बीजेपी के पार्षद हैं. जिन वार्डों में बीजेपी के पार्षद हैं. वहां उनकी उपेक्षा करते हुए पट्टा वितरण जैसे सरकारी कार्यक्रम का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है.

क्या है कांग्रेस की सफाई ? : इस बारे में कांग्रेस का कहना है कि सरकार बनने के बाद से ही पट्टा वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई थी. अब कोरबा जिले में पट्टा वितरण का काम 2 दिन पहले लोकल विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री ने शुरू किया है. पंप हाउस में प्रशासन की मौजूदगी में मंत्री ने लोगों को पट्टा दिया. जिसके बाद अब भाजपाइयों ने प्रशासन से एक शिकायत की है. जिसमे कहा गया है कि इस योजना का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है.


हम लोगों की कर रहे हैं मदद : बीजेपी की शिकायत पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पट्टा वितरण जैसे सकारात्मक काम का भी भाजपाई विरोध कर रहे हैं. जिससे उनकी मानसिकता दिखती है.

'' जिन्हें पट्टा मिल रहा है. वो झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब हैं. जिन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. वह स्वयं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं और सहयोग मांग रहे हैं.'' राजकिशोर प्रसाद, महापौर

Government Land Sale Case In Korea: कोरिया में सरकारी जमीन को निजी बताकर बिक्री का मामला, शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन
Abusive leader of Bastar : बस्तर के गालीबाज नेता, बीच सड़क पर माइक लेकर नेताओं को कही गंदी बात
Bike Thieves Arrested In Raigarh: रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस की माने तो लोग सालों से सार्वजनिक उपक्रमों की जमीन पर बसे हुए हैं. 15 साल भाजपाइयों ने उनके लिए कुछ नहीं किया. अब जब पट्टा वितरण का काम हो रहा है, गरीबों के वर्षों का सपना पूरा हुआ है. तब इसमें भी वह व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

कोरबा : ऊर्जाधानी में एसईसीएल, सीएसईबी सहित कई सार्वजनिक उपक्रम हैं.जिनकी अधिग्रहित भूमि पर कई लोग मकान बनाकर रह रहे हैं. ऐसे कब्जाधारी लोगों को भूमि पर आबादी पट्टा बांटा जा रहा है. कांग्रेस सरकार कब्जाधारी लोगों को उनके निवासरत जगह का पट्टा दे रही है.आपको बता दें कि ऐसे ज्यादातर इलाके झुग्गी झोपड़ी वाले हैं.जहां गरीब और निचले तबके लोग रहते हैं.लेकिन बीजेपी ने पट्टा बांटने को लेकर प्रशासन से शिकायत की है.बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस योजना का कांग्रेसीकरण कर रही है.

पार्षद दल ने की प्रशासन से शिकायत : नगर पालिक निगम के बीजेपी पार्षद दल ने इस योजना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से फॉर्म भरवाने पर आपत्ति जताई है.नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, मेयर प्रत्याशी रही रितु चौरसिया की अगुवाई में पार्षदों ने कलेक्टर से इस बारे में शिकायत की है. रितु चौरसिया ने बताया कि पट्टा वितरण एक सरकारी कार्यक्रम है. जिसमें निगम के सरकारी व्यक्ति से ही पट्टा का फॉर्म भरवाया जाना चाहिए.

''कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से पट्टा फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिससे इस योजना का कांग्रेसीकरण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोटो की राजनीति और लाभ लेने की कोशिश की जा रही है.'' रितु चौरसिया, बीजेपी नेता

बीजेपी के ज्ञापन में क्या ? : बीजेपी पार्षद दल ने ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है उसमें बताया गया है कि कई जगहों पर पट्टा वितरण का काम प्रगति पर है. नगर निगम के 67 वार्ड में से 30 वार्ड में बीजेपी के पार्षद हैं. जिन वार्डों में बीजेपी के पार्षद हैं. वहां उनकी उपेक्षा करते हुए पट्टा वितरण जैसे सरकारी कार्यक्रम का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है.

क्या है कांग्रेस की सफाई ? : इस बारे में कांग्रेस का कहना है कि सरकार बनने के बाद से ही पट्टा वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई थी. अब कोरबा जिले में पट्टा वितरण का काम 2 दिन पहले लोकल विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री ने शुरू किया है. पंप हाउस में प्रशासन की मौजूदगी में मंत्री ने लोगों को पट्टा दिया. जिसके बाद अब भाजपाइयों ने प्रशासन से एक शिकायत की है. जिसमे कहा गया है कि इस योजना का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है.


हम लोगों की कर रहे हैं मदद : बीजेपी की शिकायत पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पट्टा वितरण जैसे सकारात्मक काम का भी भाजपाई विरोध कर रहे हैं. जिससे उनकी मानसिकता दिखती है.

'' जिन्हें पट्टा मिल रहा है. वो झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले गरीब हैं. जिन्हें फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है. वह स्वयं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं और सहयोग मांग रहे हैं.'' राजकिशोर प्रसाद, महापौर

Government Land Sale Case In Korea: कोरिया में सरकारी जमीन को निजी बताकर बिक्री का मामला, शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन
Abusive leader of Bastar : बस्तर के गालीबाज नेता, बीच सड़क पर माइक लेकर नेताओं को कही गंदी बात
Bike Thieves Arrested In Raigarh: रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस की माने तो लोग सालों से सार्वजनिक उपक्रमों की जमीन पर बसे हुए हैं. 15 साल भाजपाइयों ने उनके लिए कुछ नहीं किया. अब जब पट्टा वितरण का काम हो रहा है, गरीबों के वर्षों का सपना पूरा हुआ है. तब इसमें भी वह व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.