कोरबा : छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में कोयला खदानें हैं. जो पावर प्लांट से लेकर प्राइवेट इंडस्ट्रीज को कोल सप्लाई करने का काम करती है. लेकिन कोरबा जिले की ज्यादातर खदान चोर गिरोह से परेशान हैं. कुसमुंडा में संचालित कोयला खदान में एक बार फिर डीजल चोरों ने धावा बोला. लेकिन इस बार डीजल चोर को सुरक्षा जवानों ने दबोच लिया. इसके बाद डीजल चोर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं करने की बात कही. साथ ही साथ पुलिस में शिकायत करने पर खदान बंद करने की धमकी दी. जिसकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन ने पुलिस से की है.
एसईसीएल ने पुलिस से की शिकायत : एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन ने पुलिस को लिखित शिकायत की है. जिसमे उन्होंने उल्लेख किया है कि सहायक कमाण्डेन्ट 9 वीं बटालियन, टीएसआर कैम्प कुसमुण्डा ने पत्र लिखकर चोरी की सूचना दी. बीती रात लगभग 10.45 बजे शिफ्ट इंचार्ज जयनारायण यादव, प्रबंधक (खनन), कुसमुण्डा परियोजना ने सिक्योरिटी को जानकारी दी कि बरकुटा फेस में डीजल चोरी हो रहा है.
मौके से पकड़ा गया चोर : सूचना के बाद तत्काल क्यूआरटी, त्रिपुरा स्टेट रायफल्स के जवानों ने एक डीजल टैंकर क्रमांक सीजी 12 बीएफ 7159 को चोरी करते देखा.जवानों ने उन्हें दौड़ाया और पीछा किया.थोड़ी देर बाद जवानों ने टैंकर समेत चोर को दबोच लिया. पकड़ा गया टैंकर मेसर्स केडी ट्रान्सपोर्ट की गाड़ी कमांक सीजी 12 एस 2198 को डीजल दे रहा था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि टैंकर अभिषेक आंनद के नाम पर है.
पकड़े गए चोर ने दी धमकी : जवानों के पूछताछ करने पर मौके पर मौजूद अरविंद नाम के व्यक्ति ने धमकी दी. उसने कहा कि पुलिस को रिपोर्ट किये तो हम खदान बंद करा देंगे. त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को भी देख लेने की धमकी दी. पकड़े गए दोनों टैंकरों को टीएसआर और विभागीय सुरक्षा कर्मी पुलिस थाने ले जाने के लिए आए.लेकिन थाने में अरविंद और अन्य व्यक्तियों ने टीम को गाड़ी नहीं ले जाने दिया. इसके बाद पुलिस बल को बुलाया गया. इसके बाद चोरी में संलिप्त वाहनों को थाने में लाया जा सका. एसईसीएल प्रबंधन ने पत्र के माध्यम से पुलिस से अनुरोध किया है कि चोरी में लिप्त अरविंद और अन्य व्यक्तियों के साथ टैंकर के मालिक, टांसपोर्टिंग कंपनी पर उचित कार्रवाई करें.