बलरामपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि तीन नरकंकाल मिले हैं. बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक दहेजवार गांव की घटना है. यहां बंद पड़े भट्ठे के पास खेत में तीन नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है.
बलरामपुर में नरकंकाल मिलने से सनसनी: नरकंकाल को पहले आज सबुह गांव वालों ने देखा. दहेजवार गांव के कुछ लोग खेत के पास से गुजर रहे थे. वहीं पास में एक ईंट भट्टा भी है, जो कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. गांव वालों ने भट्टा के पास खेत में पड़ा नरकंकाल देखा. खेत में ही अलग अलग जगह पर तीन नरकंकाल पड़े हुए थे. इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
बलरामपुर कोतवाली पुलिस कर रही जांच: नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस बिना देर किए अपनी टीम के साथ खेत में पहुंची. पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. गांव वालों से पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह पारस नाथ जो खेत का मालिक है, उसने सूचना दिया उसके दहेजवार वाले खेत में नरकंकाल और हड्डियां मिली है. जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. वहां तीन नरकंकाल मिले हैं. उन्हें कलेक्ट कर पीएम के लिए भेजा गया है. आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड मौके पर: दहेजवार गांव में पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. नरकंकाल किसका है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.