भिलाई: ट्विन सिटी की जान मैत्री बाग को एक बार फिर नए वन्य जीव मिलने जा रहे है. छत्तीसगढ़ के वन विभाग के साथ चर्चा के बाद वन्य प्राणियों के एक्सचेंज को जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिलने के बाद रायपुर सफारी और बिलासपुर से कई जानवर लाए गए. आगे भी पांच नए जानवर जल्द मैत्री बाग को मिलने वाले हैं. इसमें एक वाइट टाइगर, एक जोड़ा भालू, हिरण और अन्य जानवर लाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
मैत्री गार्डन में नए मेहमान: मैत्री बाग प्रभारी एन के जैन ने बताया कि वन्य प्राणी एक्सचेंज के तहत यहां के 12 व्हाइट टाइगर को देश के पांच राज्यों में भेजा गया है. जंगल सफारी को फीमेल टाइगर को देकर दूसरी फीमेल टाइगर लाया गया है. ताकी अच्छी नस्ल के टाइगर पैदा हो. कानन पंडारी बिलासपुर से नर क्रोकोडाइल लाया गया है. मादा क्रोकोडाइल को कुछ दिन बाद लाया जागा. बार्किंग डियर भी लाया गया है जिसमें दो नर और दो मादा है. आगे भी एक जोड़ा भालू और ऑस्ट्रिच लाने की तैयारी है.
मैत्री बाग में ईमू ने दिया अंडा: ईमूमैत्री बाग प्रभारी एन के जैन ने बताया कि ईमू ने इस साल अंडा दिया है. इसका अंडा काफी बड़ा होता है. जिसमें से चूजा 50 से 60 दिन में आता है. नर और मादा दोनों एक के बाद एक अंडे को सेते हैं. ईमू बर्ड मैत्रीबाग में 2009 के दौरान बोकारो जू से लाया गया था. इसके बाद साल 2012 में जमशेदपुर जू से एक पेयर और मंगाया गया. इस समय में मैत्री बाग में एक पेयर ईमू है. जिसने अंडा दिया है.
ठंड में बढ़ी पर्यटकों की संख्या: मैत्री बाग में ठंड के दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बाल दिवस के दिन गार्डन में कई स्कूलों के बच्चे पिकनिक मनाने पहुंचे. मैत्री बाग प्रभारी ने बताया कि हर रोज 2 से 3 हजार लोग घूमने आते हैं. शनिवार रविवार को पर्यटकों की संख्या 5 से 6 हजार पर्यटक आते हैं. बोटिंग का भी लोग मजा लेते हैं. मिनी ट्रेन भी शुरू की गई है.