कोरबा: कोरबा जिले की बहुप्रतीक्षित सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी हो चुकी है. नीट से काउंसलिंग का दौर भी जारी है. एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कोरबा के मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर रहे हैं. फिलहाल नीट के प्राप्त अंको के आधार पर ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर पंजीयन किया जा रहा है. कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में 15 सीटें ऑल इंडिया से आने वाले छात्रों के कोटे की हैं. जबकि 85 सीटें राज्य की हैं. पहले चरण में ऑल इंडिया के सीटों पर को काउंसिलिंग जारी है. एडमिशन के लिए पंजीयन कराने वाले छात्र इंक्वायरी करने मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं. आने वाले 15 नवंबर से पूरे देश के साथ एक कोरबा जिले में भी एमबीबीएस के कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. Korba Medical College
ऑल इंडिया कोटा वाले छात्र पहुंचने लगे मेडिकल कॉलेज: नीट द्वारा जारी परिणाम के आधार पर मेरिट के जरिए छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है. काउंसलिंग में शामिल होकर पहले कॉलेज का चुनाव कर पंजीयन कराना होता है. जिसके बाद एक निश्चित अवधि में कॉलेज पहुंचकर अपनी सीट लॉक कराने के साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है. दिवाली की छुट्टियों के कारण फिलहाल कुछ कम छात्र कोरबा पहुंचे हैं. लेकिन बिहार राज्य के कुछ छात्रों ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज में दिलचस्पी दिखाई है. ऑल इंडिया कोटे की सीटों से एडमिशन लेने के लिए बिहार से कुछ छात्र कॉलेज पहुंचे और आवश्यक जानकारी प्राप्त की है.
28 अक्टूबर पंजीयन की अंतिम तिथि: काउंसलिंग में शामिल होकर पंजीयन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 28 अक्टूबर तक कर दिया गया है. 28 अक्टूबर के बाद पहले चरण के काउंसलिंग में पंजीयन कराने वाले छात्रों को कॉलेज पहुंचकर एडमिशन कराना होगा. कोरबा के मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को उम्मीद है कि पहली काउंसलिंग में ही सारी सीटें भर जायेंगी. कोरबा में 15 सीटें ऑल इंडिया के कोटे की हैं. जबकि 85 सीटें राज्य की हैं. इस तरह कुल 100 सीटों पर एडमिशन लेकर छात्र अब कोरबा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. ईडब्ल्यूएस कोटेई अतिरिक्त 25 सीटों पर भी एडमिशन की चर्चा है. हालांकि इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: खेती और परंपरा का संगम है छत्तीसगढ़ का नृत्य, आदिवासी डांस फेस्टिवल में दिखेगी झलक
15 नवंबर से लगेंगी कक्षाएं: काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी 15 नवंबर से कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा की क्लासेस लगने शुरू हो जाएंगी. कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी कर रखी है. कॉलेज प्रबंधन को शहर से लगे गांव झगरहाके आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में 25 एकड़ की भूमि का एलॉटमेंट हो चुका है. आईटी का भवन भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को अलॉट किया गया है. जहां शुरुआत के 125 कमरों की आवश्यकता है. फिलहाल 75 क्लास रूम की व्यवस्था हो चुकी है.
100 एकड़ में नया भवन है प्रस्तावित: कोरबा के सरकारी मेडिकल कॉलेज का यह पहला साल है. मान्यता मिलने के बाद झगरहा स्थित आईटी कोरबा इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉलेज की शुरुआत होगी. कोरबा मेडिकल कॉलेज प्रदेश का 10वां मेडिकल कॉलेज होगा. आईटी कॉलेज परिसर के पीछे फिलहाल 25 एकड़ की भूमि कॉलेज के लिए प्रस्तावित की जा चुकी है. इसी कॉलेज के पास ही कुल 100 एकड़ की भूमि कॉलेज के लिए चयनित की गई है. कोरबा के जिला अस्पताल को भी जिला अस्पताल सह सम्बद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तौर पर संचालित किया जा रहा है. जिसका पूरा नियंत्रण अब डीन हाथों में है.
काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी, छात्रा आ रहे हैं इंक्वायरी करने: इस विषय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविकांत जाटवर ने बताया कि "नीट द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र इंक्वायरी करने भी आ रहे हैं. पहले ऑल इंडिया के कोटे वाली सीटों पर एडमिशन होगा. इसके बाद राज्य कोटे की सीटों पर बच्चे एडमिशन लेंगे. एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आने वाले 15 नवंबर से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए हमने प्रारंभिक तौर पर पूरी तैयारियां कर रखी है. प्राध्यापकों की भी नियुक्ति पर्याप्त संख्या में हो चुकी है.