कोरबा : मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में केंद्र की बीजेपी सरकार का विरोध किया. इसी क्रम में कोरबा जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गलत नीति अपनाने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी की नीतियों के खिलाफ टीपी नगर में धरना दिया, जिसमें जिले के कांग्रेस नेता शामिल हुए. पदाधिकारियों ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ रही है.
पढ़ें : एक साल बाद भी नहीं हुआ किसानों के समर्थन मूल्य का भुगतान
सरकार पर तंज
कांग्रेस नेता धरम निर्मले ने कहा कि मोदी का कोई भरोसा नहीं है. वर्तमान में लोग डरे हुए हैं. पहले मोदी ने कहा कि युवा पकौड़ा तलें और फिर तेल के दाम भी बढ़ा दिए. अब तो युवा पकौड़े भी नहीं तल सकते हैं.