कोरबा: कटघोरा के कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन जाने के बाद प्रशासन कड़ाई से पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रही है. कर्फ्यू का पालन कराए जाने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रशासन अब कटघोरा की निगरानी ड्रोन से कर रही है. प्रशासन ने कटघोरा में सभी आवश्यक सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर लोग राशन और दूसरे सामानों की जरूरत पड़ने पर मदद ले सकते हैं.
लोग अपने घरों में रहते हुए जरूरत के सामानों के लिए कंट्रोल रूम में फोन कर अपना ऑर्डर लिखवा सकेंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9179320660 और 7974993846 पर फोन कर जरूरत की चीजों की सूची संबंधितों को नोट कराई जा सकती है. कंट्रोल रूम में यह ऑर्डर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे. जिसके बाद घर-घर जाकर सामान की डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए कैश से भुगतान की व्यवस्था की गई है.
नुनेरा, पाली और चैतमा पर भी नजर
कटघोरा कोरोना वायरस का केंद्र बन चुका है. जिन जमातियों में संक्रमण पाया गया है, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर प्रशासन ने नुनेरा, पाली और चैतमा जैसे कटघोरा के पास स्थित इलाकों में भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्णय लिया है.
सहायक दल की लगी ड्यूटी
कटघोरा के 15 वार्डों में लॉकडाउन किया गया है. इस समय आम लोगों को खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामानों के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए सहायक दल की ड्यूटी लगाई गई है. सभी 15 वार्डों में 3 दल प्रभारी, 15 सहायक दल प्रभारी और 30 स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है.
- वार्ड क्रमांक 1 से 5, दल प्रभारी, सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा, पीएलएल हंसा
- वार्ड क्रमांक 6 से 10, दल प्रभारी,खाद्य निरीक्षक कटघोरा, मुकेश अग्रवाल
- वार्ड क्रमांक 11 से 15,दल प्रभारी, मंडी सचिव कटघोरा, सीके जायसवाल
184 में से 10 पॉजिटिव
कोरबा जिले से भेजे गए कुल 184 सैंपल में से 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. 166 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. 18 की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है.