ETV Bharat / state

कटघोरा DFO के घर पर काम करने वाली मेड निकली कोरोना पॉजिटिव, 10 लोगों के लिए गए सैंपल

कोरबा के कटघोरा DFO के घर काम करने वाली महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके बंगले को सैनिटाइज किया है. इसके साथ ही DFO शमा फारूकी सहित उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों को मिलकर कुल 10 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

Katghora DFO female employee found Corona positive in korba
कटघोरा DFO की महिला कर्मचारी निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 8:04 PM IST

कोरबा : प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के पहले कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में संक्रमितों का आंकड़ा कुछ दिनों से थमा हुआ था, लेकिन मंगलवार को कटघोरा वनमंडल अधिकारी शमा फारुकी के शासकीय बंगले में काम करने वाली मेड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ने का आसार नजर आ रहा है. बता दें कि कटघोरा में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

कटघोरा DFO के घर पर काम करने वाली मेड निकली कोरोना पॉजिटिव

कोरबा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनमंडला अधिकारी के घर को सैनिटाइज कर DFO शमा फारूकी सहित उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों को मिलकर कुल 10 लोगों का सैंपल लिया है. साथ ही वन मंडल अधिकारी और उनके घर में आने जाने वाले लोगों से प्राइमरी कांटेक्ट का भी पता लगया जा रहा है.

कोरबा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

कोरबा में अब तक 398 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 348 लोगों को पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8285 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5435 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,800 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 306 नए मरीज, एक्टिव केस 2,801

बता दें कि कोरोना छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में फैल चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रेड, ऑरेंज और कंटेंनमेंट जोन की सूची तैयार की है. प्रदेश में 126 रेड जोन और 27 ऑरेंज जोन बनाया गया है. फिलहाल ग्रीन जोन में कोई ब्लॉक नहीं है.

कोरबा : प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के पहले कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में संक्रमितों का आंकड़ा कुछ दिनों से थमा हुआ था, लेकिन मंगलवार को कटघोरा वनमंडल अधिकारी शमा फारुकी के शासकीय बंगले में काम करने वाली मेड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ने का आसार नजर आ रहा है. बता दें कि कटघोरा में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

कटघोरा DFO के घर पर काम करने वाली मेड निकली कोरोना पॉजिटिव

कोरबा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनमंडला अधिकारी के घर को सैनिटाइज कर DFO शमा फारूकी सहित उनके परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों को मिलकर कुल 10 लोगों का सैंपल लिया है. साथ ही वन मंडल अधिकारी और उनके घर में आने जाने वाले लोगों से प्राइमरी कांटेक्ट का भी पता लगया जा रहा है.

कोरबा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

कोरबा में अब तक 398 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 348 लोगों को पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 8285 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5435 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,800 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 306 नए मरीज, एक्टिव केस 2,801

बता दें कि कोरोना छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में फैल चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रेड, ऑरेंज और कंटेंनमेंट जोन की सूची तैयार की है. प्रदेश में 126 रेड जोन और 27 ऑरेंज जोन बनाया गया है. फिलहाल ग्रीन जोन में कोई ब्लॉक नहीं है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.