ETV Bharat / state

सेफ्टिक टैंक में गिरी जेसीबी

कोरबा के नगर पालिका परिषद दीपका में उस समय लोग हड़बड़ा गए जब एक JCB सेफ्टिक टैंक के अंदर धंसने लगी. हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

JCB falls in safety tank IN KORBA
सेफ्टी टैंक में गिरी जेसीबी
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 8:57 PM IST

कोरबा: जिले के नगर पालिका परिषद दीपका में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को धोने के लिए नगर पालिका के कैंपस अंदर खड़ा कर रहा था कि अचानक धड़-धड़ा कर नीचे की जमीन खिसक गई. जिसमें जेसीबी के साथ-साथ पास में काम कर रहे एक अन्य ठेकेदार की मिक्सर मशीन भी उस गड्ढे में समा गई.

JCB falls in safety tank IN KORBA
सेफ्टी टैंक में गिरी जेसीबी

ड्राइवर ने जेसीबी सेफ्टी टैंक के ऊपर खड़ा की

इस तरह से जेसीबी को नीचे धंसता देख ड्राइवर हड़बड़ा गया और जेसीबी से कूद कर बाहर आ गया. बाद में उसे पता चला कि उसने जेसीबी को सेफ्टिक टैंक के ऊपर खड़ा कर दिया. जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक का ऊपर का हिस्सा टूट कर नीचे धंस गया और जेसीबी भी उस में समा गई.

पढ़ें: SPECIAL: रायपुर में भी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे सैकड़ों लोग

सेफ्टी टैंक का नहीं चलता है पता

नगर पालिका दीपका के इस बिल्डिंग का निर्माण 2008 में किया गया था. उस समय सीवरेज लाइन के लिए सेफ्टिक टैंक बनाया गया था जिसको ऊपर से ढलाई करने के बाद बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. उस कैंपस को भी फिर से ढलाई किया गया था, जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक पता नहीं चलता था. इसी वजह से ड्राइवर ने अनजाने में उस सेफ्टिक टैंक के ऊपर जेसीबी खड़ी कर दी और यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

कोरबा: जिले के नगर पालिका परिषद दीपका में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को धोने के लिए नगर पालिका के कैंपस अंदर खड़ा कर रहा था कि अचानक धड़-धड़ा कर नीचे की जमीन खिसक गई. जिसमें जेसीबी के साथ-साथ पास में काम कर रहे एक अन्य ठेकेदार की मिक्सर मशीन भी उस गड्ढे में समा गई.

JCB falls in safety tank IN KORBA
सेफ्टी टैंक में गिरी जेसीबी

ड्राइवर ने जेसीबी सेफ्टी टैंक के ऊपर खड़ा की

इस तरह से जेसीबी को नीचे धंसता देख ड्राइवर हड़बड़ा गया और जेसीबी से कूद कर बाहर आ गया. बाद में उसे पता चला कि उसने जेसीबी को सेफ्टिक टैंक के ऊपर खड़ा कर दिया. जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक का ऊपर का हिस्सा टूट कर नीचे धंस गया और जेसीबी भी उस में समा गई.

पढ़ें: SPECIAL: रायपुर में भी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे सैकड़ों लोग

सेफ्टी टैंक का नहीं चलता है पता

नगर पालिका दीपका के इस बिल्डिंग का निर्माण 2008 में किया गया था. उस समय सीवरेज लाइन के लिए सेफ्टिक टैंक बनाया गया था जिसको ऊपर से ढलाई करने के बाद बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. उस कैंपस को भी फिर से ढलाई किया गया था, जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक पता नहीं चलता था. इसी वजह से ड्राइवर ने अनजाने में उस सेफ्टिक टैंक के ऊपर जेसीबी खड़ी कर दी और यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

Last Updated : Dec 31, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.