कोरबा: जिले के नगर पालिका परिषद दीपका में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी को धोने के लिए नगर पालिका के कैंपस अंदर खड़ा कर रहा था कि अचानक धड़-धड़ा कर नीचे की जमीन खिसक गई. जिसमें जेसीबी के साथ-साथ पास में काम कर रहे एक अन्य ठेकेदार की मिक्सर मशीन भी उस गड्ढे में समा गई.
ड्राइवर ने जेसीबी सेफ्टी टैंक के ऊपर खड़ा की
इस तरह से जेसीबी को नीचे धंसता देख ड्राइवर हड़बड़ा गया और जेसीबी से कूद कर बाहर आ गया. बाद में उसे पता चला कि उसने जेसीबी को सेफ्टिक टैंक के ऊपर खड़ा कर दिया. जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक का ऊपर का हिस्सा टूट कर नीचे धंस गया और जेसीबी भी उस में समा गई.
पढ़ें: SPECIAL: रायपुर में भी झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे सैकड़ों लोग
सेफ्टी टैंक का नहीं चलता है पता
नगर पालिका दीपका के इस बिल्डिंग का निर्माण 2008 में किया गया था. उस समय सीवरेज लाइन के लिए सेफ्टिक टैंक बनाया गया था जिसको ऊपर से ढलाई करने के बाद बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था. उस कैंपस को भी फिर से ढलाई किया गया था, जिसके कारण से सेफ्टिक टैंक पता नहीं चलता था. इसी वजह से ड्राइवर ने अनजाने में उस सेफ्टिक टैंक के ऊपर जेसीबी खड़ी कर दी और यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ.