कोरबा: पाली जनपद पंचायत के जनपद सीईओ एमआर कैवर्त की कोरोना से मौत हो गई है. जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित पहले अधिकारी की जान गई है. सीईओ कैवर्त की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. कोरोना से सीईओ के मौत होने की पुष्टि सीएमएचओ ने की है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें: कोरोना से एक हफ्ते में 400 मौतें, दिल्ली सरकार इस बात को लेकर खुश
जनपद सीईओ कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे. प्राथमिक लक्षण के बाद पाली में ही उनका इलाज हो रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोरबा के कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. कोरबा में देर रात लगभग 2 बजे उनकी मौत हो गई. जनपद सीईओ की मौत के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं
छत्तीसगढ़ में हर रोज हो रहा कोरोना वायरस से मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का रफ्तार बेकाबू होता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हर रोज कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हुई है. जबकि प्रदेश में 1 हाजर 491 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 2 हजार 178 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 346 है.