कोरबा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात बरतते हुए एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस आइसोलेशन वार्ड में सिर्फ एक बेड है, जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर, इमरजेंसी दवाइयां, कार्डिएक मॉनिटर और वेंटिलेटर जैसे जरूरी उपकरण मौजूद नहीं हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रामण से लोगों में डर पैदा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता है.
आइसोलेशन वार्ड के लिए दी गई जानकारी
'जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीबी बोडे ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर कोई भी मामला सामने नहीं आया है. एहतियात के तौर पर पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी, बालको और एसईसीएल को आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए जानकारी दे दी गई है.'
खामियां जल्द दूर की जाएगी
वहीं बाहर से आए हुए लोगों की जांच की जा रही है. CMHO ने यह भी कहा कि 'उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का दौरा किया है, जहां पर खामियां मिली थीं, उसे दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन से चर्चा हुई है'. आधिकारियों का कहना है कि, 'जल्द ही गलतियों को दूर कर लिया जाएगा'.