कोरबा : नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों और निगम के अधिकारियों का शनिवार को परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयोजित हुआ. नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों का यह पहला सम्मेलन था.
इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी और आयुक्त राहुल देव की मौजूदगी में पार्षदों और अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी. जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों ने आपसी समन्वय से कोरबा के समग्र विकास का संकल्प लिया.
पढे़:बिलासपुर:1 से 29 फरवरी तक चलेगी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे, आप भी दे सकते हैं फीडबैक
इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित पार्षदों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार की आवाज जनता की आवाज साबित हो रही है. उसी तरह नगर निगम कोरबा की आवाज भी जनता की आवाज साबित होगी. इसके लिए सभी पार्षदों के सुझावों पर जनहित की दिशा में विकास कार्य किए जाएंगे'.