कोरबा: जिले में शुरू से ही अवैध वसूली और रेत परिवहन के मामले सामने आते रहे हैं. बीते 15 अक्टूबर से जिला प्रशासन ने रेत घाटों को शुरू करने के निर्देश रेत ठेकेदारों को दिए हैं. प्रशासन ने नियमों का पालन करने के लिए सभी ठेकेदारों को निर्देशित भी किया था, लेकिन इसके बावजूद जिले में रेत ठेकेदार रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं.
रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मालिक और चालक इसकी शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां ट्रैक्टर मालिक और चालकों ने कलेक्टर किरण कौशल से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा और 3 दिन के भीतर अवैध वसूली पर लगाम लगाने की मांग की.
पढ़ें: बेमेतरा: खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यपारियों से अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मिलीभगत का आरोप
पार्षद रवि चंदेल ने खनिज विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि ट्रैक्टर चालकों से खुलेआम 491 की जगह 900 रुपए वसूला जा रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ही अवैध वसूली करवया जा रहा है.
हड़ताल की चेतावनी
तीन दिन के भीतर अगर अवैध वसूली पर रोक नहीं लगती है, तो सभी ट्रैक्टर चालक और मालिकों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. वहीं खनिज विभाग के अधिकारी एस एस नाग से इस विषय पर पूछने पर उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालकों की ओर से शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.