ETV Bharat / state

Husband Killed Wife In Korba: लूडो खेलते वक्त डिस्टर्ब किया तो कर दी पत्नी की हत्या, फिर इसे दिया आत्महत्या का रूप

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:17 PM IST

एक दिन पहले कुसमुंडा में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की लाश मिली थी. घर की दीवार पर लिखा था मेरे पति निर्दोष है. लेकिन पुलिस की जांच में पूरी कहानी पलट गई. पता चला कि पति ने ही हत्या कर इस मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी.

Husband Killed Wife In Korba
लूडो खेलते वक्त डिस्टर्ब किया तो कर दी पत्नी की हत्या

कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुए महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. जमुना श्रीवास (25 वर्ष) की लाश एक दिन पहले फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी और घर की दीवार पर लिखा था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं.’ पूरी घटना भैरोताल के वार्ड नंबर- 56 की है. पुलिस को शुरू से ही इस मामले में संदेह था. जब बारीकी से जांच की गई तब पता चला कि मृतका पति सुमित ही इस मामले में दोषी है. जिसने अपनी पत्नी की हत्या की है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि लूडो खेलते वक्त मामूली विवाद की वजह से पत्नी से झगड़ा हुआ और आरोपी पति ने पत्नी को जान से मार दिया.

दंपत्ति की हैं दो छोटी बच्चियां: कुसमुंडा टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि "आरोपी सुमित सैलून दुकान का संचालक है. उसकी शादी 4 साल पहले जमुना के साथ हुई थी. दोनों की 2 बेटियां भी हैं, जिनकी उम्र 2 और 3 साल है. शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा. लेकिन सुमित की शराब पीने की लत ने दोनों के बीच दरार पैदा कर दी. सुमित ने पहले पुलिस को ये कहकर उलझाने की कोशिश की, कि सोमवार को वो सुबह नाश्ता कर अपनी हेयर कटिंग की दुकान चला गया. रात को वापस लौटने पर उसने परिवार के साथ खाना खाया और सभी अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. मंगलवार सुबह जब वो उठा, तो पत्नी की लाश घर के आंगन में गमछे से फांसी पर लटकी हुई थी.


यह भी पढ़ें: Disclosure of Dhamtari murder case: हत्या के बाद मृतक का पिया खून, सिद्धि के लिए चेले ने कर दी गुरु की हत्या

यहां तक कि हत्या को सुसाइड का रंग देने के लिए आरोपी ने खुद ही दीवार पर लिख दिया था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं.’ जमुना, पति सुमित की शराब की लत के कारण परेशान थी. घटना सामने आने के एक दिन पहले सुमित अपने सलून में मोबाइल फोन में दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. इसी वक्त पत्नी उसे बार-बार फोन कर खाना खाने के लिए बुला रही थी. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ, आक्रोश में आकर सुमित ने पत्नी को गला दबाकर मार दिया."

पुलिस को किया गुमराह: सबसे पहले कुसमुंडा थाना पुलिस को एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जब परिजन सोकर उठे, तो उन्होंने देखा कि लाश घर के आंगन में फांसी पर लटकी हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पति सुमित श्रीवास ने बताया कि फांसी से लाश उसी ने उतारा था. वहीं दीवार पर मृतका ने सुसाइड नोट लिखा था कि मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं, लेकिन कुसमुंडा थाना पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पुलिस ने पति, अन्य परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिएस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, शुरू में तो आरोपी ने अपने बयानों से पुलिस को गुमराह करने देने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था.

कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुए महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. जमुना श्रीवास (25 वर्ष) की लाश एक दिन पहले फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी और घर की दीवार पर लिखा था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं.’ पूरी घटना भैरोताल के वार्ड नंबर- 56 की है. पुलिस को शुरू से ही इस मामले में संदेह था. जब बारीकी से जांच की गई तब पता चला कि मृतका पति सुमित ही इस मामले में दोषी है. जिसने अपनी पत्नी की हत्या की है. जांच में यह बात भी सामने आई है कि लूडो खेलते वक्त मामूली विवाद की वजह से पत्नी से झगड़ा हुआ और आरोपी पति ने पत्नी को जान से मार दिया.

दंपत्ति की हैं दो छोटी बच्चियां: कुसमुंडा टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि "आरोपी सुमित सैलून दुकान का संचालक है. उसकी शादी 4 साल पहले जमुना के साथ हुई थी. दोनों की 2 बेटियां भी हैं, जिनकी उम्र 2 और 3 साल है. शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा. लेकिन सुमित की शराब पीने की लत ने दोनों के बीच दरार पैदा कर दी. सुमित ने पहले पुलिस को ये कहकर उलझाने की कोशिश की, कि सोमवार को वो सुबह नाश्ता कर अपनी हेयर कटिंग की दुकान चला गया. रात को वापस लौटने पर उसने परिवार के साथ खाना खाया और सभी अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. मंगलवार सुबह जब वो उठा, तो पत्नी की लाश घर के आंगन में गमछे से फांसी पर लटकी हुई थी.


यह भी पढ़ें: Disclosure of Dhamtari murder case: हत्या के बाद मृतक का पिया खून, सिद्धि के लिए चेले ने कर दी गुरु की हत्या

यहां तक कि हत्या को सुसाइड का रंग देने के लिए आरोपी ने खुद ही दीवार पर लिख दिया था कि ‘मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं.’ जमुना, पति सुमित की शराब की लत के कारण परेशान थी. घटना सामने आने के एक दिन पहले सुमित अपने सलून में मोबाइल फोन में दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. इसी वक्त पत्नी उसे बार-बार फोन कर खाना खाने के लिए बुला रही थी. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ, आक्रोश में आकर सुमित ने पत्नी को गला दबाकर मार दिया."

पुलिस को किया गुमराह: सबसे पहले कुसमुंडा थाना पुलिस को एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली थी. जब परिजन सोकर उठे, तो उन्होंने देखा कि लाश घर के आंगन में फांसी पर लटकी हुई है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पति सुमित श्रीवास ने बताया कि फांसी से लाश उसी ने उतारा था. वहीं दीवार पर मृतका ने सुसाइड नोट लिखा था कि मेरा पति निर्दोष है, मैं खुद मर रही हूं, लेकिन कुसमुंडा थाना पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था. पुलिस ने पति, अन्य परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिएस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, शुरू में तो आरोपी ने अपने बयानों से पुलिस को गुमराह करने देने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.