कोरबा: कटघोरा तहसील के जेलगांव के पास एक नाले में सैकड़ों की तादात में मरी हुई मुर्गियों को फेंक दिया गया. मृत मुर्गियों को नाले में फेंक देने से इलाके में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस बात से प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है. जिला स्तर के सभी अधिकारी सतरेंगा में 29 फरवरी को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक की तैयारी में लगे हुए हैं.
प्रथम दृष्टया सभी मृत मुर्गियों के किसी बीमारी से ग्रसित होने की संभावना दिख रही है, जिस वजह से मुर्गियों को फेंका गया है. निगम के दर्री जोन कार्यालय के पास इन्हें फेंका गया है. बावजूद इसके मैदानी अमला मौके पर नहीं पहुंचा है.
बीमारी फैलने की आशंका
बता दें कि जेलगांव के पास बड़ी संख्या में मृत मुर्गियों को किसने फेंका या इस स्थान तक इन्हें कैसे लाया गया. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. साथ ही मुर्गियों की मौत से क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है.