कोरबाः जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को मानदेय राशि का वितरण किया जा रहा है. तहसील कार्यालय में मानदेय वितरण जारी है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां रोज भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है. इस वजह से शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है.
जिले के करतला तहसील कार्यालय में पिछले दो दिनों से लगभग 500 शिक्षकों को पंचायत चुनाव का मानदेय का वितरण किया जा रहा है, लेकिन जितने शिक्षकों को मानदेय का वितरण किया जाना है उसके अनुपात में सिर्फ एक ही काउंटर है. इसकी वजह से शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
शिक्षकों में नाराजगी
मानदेय लेने आए शिक्षकों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके साथ मवेशियों जैसा सलूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जब काम लेना होता है तब कई काउंटर लगाया जाता है, लेकिन मेहनताना देने के समय सिर्फ एक ही काउंटर लगाकर वितरण दिया जाता है.