कोरबा: रविवार रात एक ट्रक बरबसपुर-गोढ़ी मार्ग के नाले में फंस गया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को नाले से निकाला गया. जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही.
रविवार को लगा जाम सोमवार को खुला. सोमवार सुबह तक लोग परेशान होते रहे. गोढ़ी-बरबसपुर मार्ग पर कोथारी रेलवे फाटक के निकट लंबा जाम लगा हुआ था. दोनों ही ओर से मालवाहक और छोटी कारों की कतार लगी हुई थी. दरअसल, बीती रात यहां एक ट्रक नाले में फंस गया था. सुबह होते ही ट्रक मालिकों और चालकों ने हाइवा की सहायता से ट्रक को नाले से बाहर निकाला. ट्रक को नाले से बाहर निकालने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग गया. इस दौरान दोनों ओर से सड़क पर जाम लगा रहा. इससे आम लोगों को आवागमन में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
दो सूत्री मांगों को लेकर AAP का एक दिवसीय अनशन
SPECIAL: जल्द शुरू होगा तकिया फिल्टर प्लांट का बंद पड़ा पंप हाउस, 15 ग्राम पंचायतों में जाएगा पानी