कोरबा: 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन जिले के लीड कॉलेज शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया पीजी कॉलेज में आयोजन रखा गया था. इस दौरान छात्रों ने हिंदी विभाग में कार्यक्रमों का आयोजन किया. छात्रों और प्राध्यापकों में हिंदी विषय के प्रति सम्मान तो है ही उनका मानना है कि हिंदी अब वह हिंदी नहीं रही जिसका अध्ययन पुरातन काल में किया जाता था. इसका स्वरूप लगातार बदल रहा है. हिंदी को शुरू और वर्तमान परिवेश में पिछड़ी हुई भाषा माना जाता था. लेकिन सच ये भी है कि 250 विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाई जाने लगी (growing dominance of hindi ) है.
हिन्दी दिवस विशेष : दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी का रुतबा बरकरार
growing dominance of hindi भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. जो इस बात का सूचक है कि हिंदी पूरे देश को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए कितनी मददगार है. भारत में अलग-अलग राज्यों में कई भाषाएं बोली जाती है.बावजूद इसके संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी को ही माना गया.
कोरबा: 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन जिले के लीड कॉलेज शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया पीजी कॉलेज में आयोजन रखा गया था. इस दौरान छात्रों ने हिंदी विभाग में कार्यक्रमों का आयोजन किया. छात्रों और प्राध्यापकों में हिंदी विषय के प्रति सम्मान तो है ही उनका मानना है कि हिंदी अब वह हिंदी नहीं रही जिसका अध्ययन पुरातन काल में किया जाता था. इसका स्वरूप लगातार बदल रहा है. हिंदी को शुरू और वर्तमान परिवेश में पिछड़ी हुई भाषा माना जाता था. लेकिन सच ये भी है कि 250 विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पढ़ाई जाने लगी (growing dominance of hindi ) है.