कोरबा: कोरोना से संक्रमण के बचाव के लिए पूर्व में जारी किए गए आदेश को कोरबा कलेक्टर ने संशोधित किया है. अब डेली नीड्स के साथ ही किराना की दुकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, जबकि लॉकडाउन लागू होने के बाद से लेकर अब तक दुकान संचालन का समय 10 से 1 बजे तक निर्धारित था.
अब तक दुकानों का संचालन सिर्फ 3 घंटों के लिए ही किया जा रहा था, जिसके कारण सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने में प्रशासन असफल हो रहा था. दुकानें केवल 3 घंटे खोलने के कारण सब्जी, किराना और अन्य जरूरत के सामान वाले दुकानों में लोगों की भीड़ लग रही थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आदेश में संशोधन करते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के संचालन का समय शाम 4 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है.
नए आदेश के तहत सुबह 10 से शाम 4 तक खुली रहेंगी दुकानें
नए आदेश के बाद सब्जी, अनाज, फल, चिकन, मटन, मछली, डेली नीड्स, किराना, मोबाइल रिचार्ज, बीज, कीटनाशक आदि की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं मिल्क पार्लर सुबह 6:30 से शाम 6:00 बजे तक खुले रहने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी किए हैं.