कोरबा: संडे को ड्यूटी कराने की मांग को लेकर SECL सेंट्रल वर्क शॉप, कोरबा के समक्ष श्रमिकों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. यह हड़ताल संडे ड्यूटी को फिर से शुरू किए जाने के लिए की जा रही है. जिसे SECL प्रबंधन ने हाल ही में बंद कर दिया है.
पहले संडे छुट्टी वाले दिन भी श्रमिकों से काम लिया जाता था. उसके ऐवज में उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाता था. संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले यह आंदोलन तीन दिसंबर तक चलेगा.
तीन दिन पहले भी श्रमिक कर चुके है मांग
श्रमिक पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. तीन दिन पहले SECL गेवरा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों ने भी संडे ड्यूटी शुरू करने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय का घेराव किया था.
पढ़ें- कोरबा : निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
इस मामले में प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है. जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं. श्रमिक नेताओं का कहना है. प्रबंधन ने संडे ड्यूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसंबर के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.