ETV Bharat / state

कोरबा: संडे ड्यूटी के लिए श्रमिकों ने SECL प्रबंधन के खिलाफ शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल - संडे ड्यूटी के लिए हड़ताल

संडे ड्यूटी की मांग को लेकर श्रमिकों ने SECL प्रबंधन के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

Gradual hunger strike against SECL management in korba
SECL प्रबंधन के खिलाफ शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 7:41 AM IST

कोरबा: संडे को ड्यूटी कराने की मांग को लेकर SECL सेंट्रल वर्क शॉप, कोरबा के समक्ष श्रमिकों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. यह हड़ताल संडे ड्यूटी को फिर से शुरू किए जाने के लिए की जा रही है. जिसे SECL प्रबंधन ने हाल ही में बंद कर दिया है.

श्रमिकों ने SECL प्रबंधन के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी

पहले संडे छुट्टी वाले दिन भी श्रमिकों से काम लिया जाता था. उसके ऐवज में उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाता था. संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले यह आंदोलन तीन दिसंबर तक चलेगा.

तीन दिन पहले भी श्रमिक कर चुके है मांग
श्रमिक पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. तीन दिन पहले SECL गेवरा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों ने भी संडे ड्यूटी शुरू करने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय का घेराव किया था.

पढ़ें- कोरबा : निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

इस मामले में प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है. जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं. श्रमिक नेताओं का कहना है. प्रबंधन ने संडे ड्यूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसंबर के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

कोरबा: संडे को ड्यूटी कराने की मांग को लेकर SECL सेंट्रल वर्क शॉप, कोरबा के समक्ष श्रमिकों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. यह हड़ताल संडे ड्यूटी को फिर से शुरू किए जाने के लिए की जा रही है. जिसे SECL प्रबंधन ने हाल ही में बंद कर दिया है.

श्रमिकों ने SECL प्रबंधन के खिलाफ क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी

पहले संडे छुट्टी वाले दिन भी श्रमिकों से काम लिया जाता था. उसके ऐवज में उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाता था. संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले यह आंदोलन तीन दिसंबर तक चलेगा.

तीन दिन पहले भी श्रमिक कर चुके है मांग
श्रमिक पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. तीन दिन पहले SECL गेवरा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों ने भी संडे ड्यूटी शुरू करने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय का घेराव किया था.

पढ़ें- कोरबा : निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, कलेक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

इस मामले में प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है. जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं. श्रमिक नेताओं का कहना है. प्रबंधन ने संडे ड्यूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसंबर के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.

Intro:कोरबा। संडे ड्यूटी की मांग को लेकर SECL सेंट्रल वर्क शॉप, कोरबा के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हो गई है। यह हड़ताल संडे ड्यूटी को फिर से शुरू किए जाने के लिए की जा रही है जिसे एसईसीएल प्रबंधन ने हाल ही में बंद कर दिया है। पूर्व में संडे को छुट्टी वाले दिन भी श्रमिकों से काम लिया जाता था। जिसका उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाता था।Body:संयुक्त श्रमिक संगठन के बैनर तले यह आंदोलन तीन दिसम्बर तक चलेगा। बुधवार को पहले दिवस क्रमिक भूख हड़ताल पर दिलीप कुमार सिंह, अजय सिंह, भागीरथी पटेल, तोरन सिंह राठौर, रामनारायण तिवारी, भागवत प्रसाद साहू, सुनील कुमार पाठक, नारायण प्रसाद चन्द्रा, दुष्यंत कुमार वर्मा, जितेन्द्र सालोमन, उमेंद राम कर्ष बैठे ल। Conclusion:श्रमिक पहले भी संडे ड्यूटी की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। तीन दिन पहले एसईसीएल गेवरा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के कर्मचारियों ने भी सड़े ड्यूटी शुरू करने की मांग को लेकर जीएम कार्यालय का घेराव किया था। प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद होने के बीच फंड की कमी का हवाला दे रहा है। जबकि कर्मचारी इसे प्रबंधन की बहानेबाजी बता रहे हैं। श्रमिक नेताओं ने कहा है कि प्रबंधन ने संडे डयूटी प्रारंभ नहीं कि तो तीन दिसम्बर के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति तैयारी की जाएगी।

बाइट। दिलीप कुमार सिंह, श्रमिक नेता
Last Updated : Nov 28, 2019, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.