कोरबा: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने NH सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जनपद CEO जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करते हैं.
जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा कार्यालय के सामने बुधवार दोपहर 12 बजे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में NH सड़क मार्ग चक्का जाम किया गया. पार्टी के लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार SDM से की जा चुकी है. लेकिन आज तक जनपद CEO पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया है कि CEO ठेकेदारी प्रथा और सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.
पढ़े:ओपी चौधरी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कसा तंज
बहिष्कार करने की चेतावनी
चक्काजाम की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला को मिलने पर नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों को समझाईश देते हुए चक्का जाम को समाप्त करवाया. पार्टी का कहना है कि 'यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो होने वाले आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में बहिष्कार करने की रणनीति बनाई जाएगी'.