कोरबा: जिले में दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे पहले शहर में हो रही तेज धूप से लोग काफी परेशान थे. जिसके बाद बुधवार की शाम से अचानक आसमान में बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
इधर दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गाजर नदी लबालब है. पाली से रतनपुर के बीच ग्राम पोड़ी से बहने वाली गाजर नदी में जलस्तर बढ़ गया. इससे पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित रहा, हालांकि कुछ पैदल और वाहनों के ड्राइवर जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे.
किसानों के लिए बारिश हो सकती है फायदेमंद
किसानों को काफी समय से बारिश होने का इंतजार था, जिससे उनके चेहरे खिल गए हैं. खेती के लिहाज से बीते दो दिनों से हो रही बारिश फायदेमंद साबित हो रही है.
पढ़ें- कोरिया: पहली ही बारिश में बहा हसिया नदी में बना 40 लाख का एनिकट
छत्तीसगढ़ के कई एरिया में यलो अलर्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में यलो अर्लट जारी किया है. आने वाले 2-3 दिनों तेज बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने जताई चेतवानी
मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल से जैसलमेर, अजमेर, मुरैनी, फतेहपुर, शांतिनिकेतन और उसके बाद पूर्व दिशा की ओर त्रिपुरा तक फैली है. जिसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश होने की ज्यादा संभावना है.