ETV Bharat / state

कोरबा: जिम्मेदारों ने अधूरे भवन बना वसूले पूरे पैसे - कोरबा प्रधानमंत्री आवास योजना

करतला विकासखंड के जामपानी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर अधूरे भवन के बदले पूरे पैसे निकालने का आरोप लगाया है.

fraud in pradhanmantri awas yojna in korba
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गबन की राशि
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 6:34 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत जामपानी में ग्रामीणों के अधूरे भवन का निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे पैसे निकालने का का मामला सामने आया है. जिम्मेदारों ने आवास पूर्ण होने की रिपोर्ट बनाकर पैसा गबन भी कर लिया है.

जिम्मेदारों ने अधूरे भवन बना वसूले पूरे पैसे

जामपानी के रहने वाले हितग्राही के साथ आवास मित्र प्रेम पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधूरे घर को पूरा बताकर इसमें लगने वाली पूरी राशि गबन कर ली है.

गांव के सरपंच ने भी आवास मित्र और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बिना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए दोनों ने बैंक से पूरे पैसे निकालकर खा लिए हैं, जबकि आवास बना ही नहीं है.

हितग्राहियों के सवालों का जवाब नहीं देते आवास मित्र
सरपंच के जानकारी मांगने पर आवास मित्र जानकारी भी नहीं देते हैं. आवास हितग्राही बताते हैं कि, 'हम लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक भी नहीं लेकर जाते. आवास मित्र पैसे निकालकर लाता है, आधा पैसा हितग्राही को देता है और आधा पैसा अपने पास रख लेता है.' जब हमने आवास मित्र का पक्ष जानना चाहा तो आवास मित्र कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और वहां से वह भाग निकला.

कोरबा: करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत जामपानी में ग्रामीणों के अधूरे भवन का निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे पैसे निकालने का का मामला सामने आया है. जिम्मेदारों ने आवास पूर्ण होने की रिपोर्ट बनाकर पैसा गबन भी कर लिया है.

जिम्मेदारों ने अधूरे भवन बना वसूले पूरे पैसे

जामपानी के रहने वाले हितग्राही के साथ आवास मित्र प्रेम पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधूरे घर को पूरा बताकर इसमें लगने वाली पूरी राशि गबन कर ली है.

गांव के सरपंच ने भी आवास मित्र और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बिना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए दोनों ने बैंक से पूरे पैसे निकालकर खा लिए हैं, जबकि आवास बना ही नहीं है.

हितग्राहियों के सवालों का जवाब नहीं देते आवास मित्र
सरपंच के जानकारी मांगने पर आवास मित्र जानकारी भी नहीं देते हैं. आवास हितग्राही बताते हैं कि, 'हम लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक भी नहीं लेकर जाते. आवास मित्र पैसे निकालकर लाता है, आधा पैसा हितग्राही को देता है और आधा पैसा अपने पास रख लेता है.' जब हमने आवास मित्र का पक्ष जानना चाहा तो आवास मित्र कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और वहां से वह भाग निकला.

Intro:करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जामपानी मैं आवास मित्र द्वारा ग्रामीणों के अधूरे भवन को पूरा कर प्रधानमंत्री आवास बता देने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं आवास मित्र ने नया आवास निर्माण होने की झूठी रिपोर्ट देखकर पूरा पैसा निकाल कर गबन कर लियाBody:ग्राम पंचायत जामपानी मैं सभी आवास आधे अधूरे बने हुए हैं आवास मित्र प्रेम पटेल ने आवास हितग्राही का पूरा पैसा निकाल कर गबन कर लिया जबकि आवास बना ही नहीं हैConclusion:गांव के सरपंच ने भी आवास मित्र और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बिना आवास बनाएं बैंक से पूरा पैसा निकाल कर खा गए हैं जबकि आवास बना ही नहीं है सरपंच के द्वारा जानकारी मांगने पर आवास मित्र जानकारी भी नहीं देते हैं आवास हितग्राही बताते हैं कि हम लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक भी नहीं लेकर जाते आवास मित्र पैसे निकालकर लाते हैं और आधा पैसा हितग्राही को देता है और आधा पैसा अपने पास रख लेता है जब हम आवास मित्र के पक्ष जानना चाहा तो आवास मित्र कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और वहां से वह भाग निकले

बाइट - वेद कुमार ( गांव का सरपंच सफेद कलर का शर्ट पहना है )
बाइट - 2 महिला की ( आवास हितग्राही )
बाइट - प्रेम पटेल ( आवास मित्र ) बाइक मैं बैठ कर भाग गया
Last Updated : Dec 27, 2019, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.