ETV Bharat / state

कोरिया में नदी के अंदर चट्टान पर फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू - rescue of four children

नहाने के दौरान अचानक नदी में जलस्तर बढ़ने से चार बच्चे नदी के पास स्थित चट्टान पर फंसे गए. जब आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन को जानकारी दी. प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए चारों बच्चों का रेस्क्यू कर लिया है.

rescue of four children
चार बच्चों का रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 6:53 PM IST

कोरिया: विशाल बोरा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है. चार बच्चों के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास विशाल बोरा नाम की एक पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान मारने लगती है.

इस बात से अनजान शहर के मौहारपारा इलाके के रहने वाले चार बच्चे नदी में नहाने के लिए चले गए थे. बच्चे नदी में नहा ही रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. नदी का बढ़ता जलस्तर देख बच्चे अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी चट्टान के ऊपर चढ़ गए. जब नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तो बच्चों ने मदद की गुहार लगाई.

चट्टान पर फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू

भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू, स्कूल नहीं जाने पर कर रहे थे ये काम

बच्चों द्वारा गुहार लगाता देख आसपास लोग जमा हो गए. इस बात की जानकारी तत्काल एसडीएम मनेंद्रगढ़ को दी गई. बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पाकर एसडीएम नैन तारा सिंह तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

इधर बच्चों की जानकारी मिलते ही खान बचाव केंद्र मदद करने के लिए मौके पर पहुंच गए. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद 4 मासूम बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बच्चों को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

rescue of four children
नदी के बीच में चट्टान पर फंसे बच्चे

जानकारी के मुताबिक बाढ़ के दौरान उन बच्चों की दो साइकिल और कपड़े भी नदी बह गए. चारों बच्चों के रेस्क्यू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. एसडीएम ने कहा कि बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया है.

कोरिया: विशाल बोरा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है. चार बच्चों के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास विशाल बोरा नाम की एक पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान मारने लगती है.

इस बात से अनजान शहर के मौहारपारा इलाके के रहने वाले चार बच्चे नदी में नहाने के लिए चले गए थे. बच्चे नदी में नहा ही रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. नदी का बढ़ता जलस्तर देख बच्चे अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी चट्टान के ऊपर चढ़ गए. जब नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तो बच्चों ने मदद की गुहार लगाई.

चट्टान पर फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू

भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू, स्कूल नहीं जाने पर कर रहे थे ये काम

बच्चों द्वारा गुहार लगाता देख आसपास लोग जमा हो गए. इस बात की जानकारी तत्काल एसडीएम मनेंद्रगढ़ को दी गई. बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पाकर एसडीएम नैन तारा सिंह तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

इधर बच्चों की जानकारी मिलते ही खान बचाव केंद्र मदद करने के लिए मौके पर पहुंच गए. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद 4 मासूम बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बच्चों को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

rescue of four children
नदी के बीच में चट्टान पर फंसे बच्चे

जानकारी के मुताबिक बाढ़ के दौरान उन बच्चों की दो साइकिल और कपड़े भी नदी बह गए. चारों बच्चों के रेस्क्यू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. एसडीएम ने कहा कि बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.