कोरिया: विशाल बोरा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया है. चार बच्चों के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के पास विशाल बोरा नाम की एक पहाड़ी नदी बहती है, जो हल्की बारिश में उफान मारने लगती है.
इस बात से अनजान शहर के मौहारपारा इलाके के रहने वाले चार बच्चे नदी में नहाने के लिए चले गए थे. बच्चे नदी में नहा ही रहे थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. नदी का बढ़ता जलस्तर देख बच्चे अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी चट्टान के ऊपर चढ़ गए. जब नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तो बच्चों ने मदद की गुहार लगाई.
भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू, स्कूल नहीं जाने पर कर रहे थे ये काम
बच्चों द्वारा गुहार लगाता देख आसपास लोग जमा हो गए. इस बात की जानकारी तत्काल एसडीएम मनेंद्रगढ़ को दी गई. बच्चों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पाकर एसडीएम नैन तारा सिंह तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.
इधर बच्चों की जानकारी मिलते ही खान बचाव केंद्र मदद करने के लिए मौके पर पहुंच गए. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद 4 मासूम बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बच्चों को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक बाढ़ के दौरान उन बच्चों की दो साइकिल और कपड़े भी नदी बह गए. चारों बच्चों के रेस्क्यू होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. एसडीएम ने कहा कि बच्चों को सकुशल निकाल लिया गया है.