ETV Bharat / state

कोरबा: पटवारी पर हमला करने वाली पूर्व महिला पंच गिरफ्तार

निदान शिविर में पटवारी पर हमला करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला के खिलाफ पहले से मारपीट और बलवा जैसे कई केस दर्ज हैं.

woman arrested for attacking patwari
गिरफ्तार महिला
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 3:15 PM IST

कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र के झाबर गांव में आयोजित निदान शिविर के दौरान पटवारी जितेश जायसवाल पर हमला करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला धरम कुंवर को पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है. महिला को जेल भेज दिया गया है. धरम कुंवर के खिलाफ पहले से ही मारपीट और बलवा का एक केस दर्ज है.

पूर्व महिला पंच गिरफ्तार

इस केस में धरम कुंवर और उसके सहयोगी दिनेश कौशिक जो स्टेट बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाला रिटायर्ड सेना का जवान है, उसे भी भी गिरफ्तार किया गया है. झाबर के ही रहने वाले दीपक सिंह राजपूत की शिकायत पर धरम कुंवर को गिरफ्तार किया गया है. दीपक सिंह राजपूत ने बीते दिनों शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि धरम कुंवर, दिनेश कौशिक, कौशल्या बाई, जेठान बाई के साथ 20-25 लोग हाथ में डंडा लेकर उसके घर में घुस गए थे. आरोपियों ने दीपक सिंह राजपूत के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें: कोरबाः बेहोश होने तक युवक को पीटते रहे आरोपी

मारपीट और बलवा का आरोप

दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों ने उनके ट्रक में भी तोड़फोड़ किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी गायब थे. इसी बीच पटवारी पर हमले के बाद आरोपी पुलिस की नजर में आ गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पटवारी पर हमले के केस में भी पुलिस जांच कर रही हैं. आरोपियों पर मारपीट, बलवा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र के झाबर गांव में आयोजित निदान शिविर के दौरान पटवारी जितेश जायसवाल पर हमला करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला धरम कुंवर को पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है. महिला को जेल भेज दिया गया है. धरम कुंवर के खिलाफ पहले से ही मारपीट और बलवा का एक केस दर्ज है.

पूर्व महिला पंच गिरफ्तार

इस केस में धरम कुंवर और उसके सहयोगी दिनेश कौशिक जो स्टेट बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाला रिटायर्ड सेना का जवान है, उसे भी भी गिरफ्तार किया गया है. झाबर के ही रहने वाले दीपक सिंह राजपूत की शिकायत पर धरम कुंवर को गिरफ्तार किया गया है. दीपक सिंह राजपूत ने बीते दिनों शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि धरम कुंवर, दिनेश कौशिक, कौशल्या बाई, जेठान बाई के साथ 20-25 लोग हाथ में डंडा लेकर उसके घर में घुस गए थे. आरोपियों ने दीपक सिंह राजपूत के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पढ़ें: कोरबाः बेहोश होने तक युवक को पीटते रहे आरोपी

मारपीट और बलवा का आरोप

दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपियों ने उनके ट्रक में भी तोड़फोड़ किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी गायब थे. इसी बीच पटवारी पर हमले के बाद आरोपी पुलिस की नजर में आ गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पटवारी पर हमले के केस में भी पुलिस जांच कर रही हैं. आरोपियों पर मारपीट, बलवा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.