कोरबा: आरोपी बड़े बिजली उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कबाड़ चोरी करने वाले 5 बदमाशों को कटघोरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में कबाड़ चोरों ने 400 केवीए क्षमता के ट्रांसमिशन लाइन के टावर को ही निशाना बना रहे थे. जिससे आरोपियों ने टावर की फुटिंग को ही काट दिया. जिसके चलते टावर एक तरफ झुक गया. बिजली ट्रांसमिशन कंपनी और वितरण विभाग के अधिकारियों को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे.
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई आंशका
पांच बदमाश गिरफ्तार
इसके बाद टावर से कनेक्टेड ट्रांसमिशन लाइन से सप्लाई बंद कराई गई. इस मामले में एसपी भोजराम पटेल और एएसपी के निर्देश पर SDOP और थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद संदिग्ध कबाड़ चोरों की धरपकड़ करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हाईटेंशन टॉवर में चोरी किये समान भी बरामद किया है. आरोपी विजय अग्रवाल उर्फ बंटी, मोहम्मद सलमान, अशोक कुमार सिंह, नागेश्वर और देवास देवांगन ने इस घटना को अंजाम दिया था. पांचों आरोपियों को न्याययिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
बाधित हुई बिजली आपूर्ति
वंदना प्लांट से लगे इस टावर के झुकने से कोरबा के तुमान, पसान क्षेत्र और पड़ोसी जिले अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की स्थिति बनने बन गई है. कई हिस्सों में देर तक बिजली सप्लाई बाधित रही. संबंधित जिलों में बिजली विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटे हैं. जब तक टावर को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तब तक ट्रांसमिशन लाइन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी.