कोरबा: CSEB थाना इलाके में दो साल पहले सील की गई चिटफंड कंपनी के दफ्तर में भीषण आग लग गई. आग से दफ्तर में रखे दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गए हैं. नगर सेना और CSEB के दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
घटना के बाद देर शाम पुलिस ने अपना पक्ष रखते करते हुए कहा कि इस घटना से जांच प्रभावित नहीं होगी. बता दें, चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले आम लोगों की कमाई डूब चुकी है. ऐसे हजारों नागरिक हैं जिन्होंने चिटफंड कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंपनी के दफ्तर में आग लगने के बाद कई कागजात भी जलकर खाक हो चुके हैं. ऐसे में इस आगजनी की घटना को संदेह की नजर से भी देखा जा रहा है.
घटना में साजिश की आशंका
बताया जा रहा है, घटना स्थल से माचिस की तिली समेत डिब्बियां बरामद हुई है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि दफ्तर में आगजनी की वारदात को अंदजाम दिया गया है. पुलिस इस मामले में असामाजिक तत्वों की करतूत होने की भी आशंका जता रही है.