कोरबा: 1 दिसंबर से जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरु हो गई है. इस बार जिले में करीब 13 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन यह लक्ष्य फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है.
दरअसल जिले के 41 में से 33 धान खरीदी केंद्रों में धान की आवक शुरू हो चुकी है. लेकिन बीते 7 दिनों से 8 धान खरीदी केंद्रों में किसान नहीं पहुंचे हैं. ऐेसे में तय सीमा में लक्ष्य तक पहुंचना जिले के लिए मुश्किल दिखाई पड़ रही है.पिछले चार दिनों के दौरान 33 केंद्रों में 8 हजार 586 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है और करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपयों का भुगतान भी हो चुका है.
जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 8 केंद्रों में धान की खरीदी की बोहनी नहीं हो सकी है. अधिकारी ने जानकारी दी है की सभी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं के लिए सारी व्यवस्था की गई है.