कोरबा: एसपी अभिषेक मीणा के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई है. इतना ही नहीं इस फर्जी आईडी से पैसों की डिमांड की जा रही है, जिसके बाद एसपी मीणा ने खुद ही अपने फेसबुक वॉल पर जानकारी साझा कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. फर्जी आईडी बनाने वाला फिलहाल अज्ञात है. जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक फर्जी आईडी के जरिए लोगों से जरूरत बताकर रुपये की मांग की जा रही है. इस बात की पुष्टि खुद एसपी अभिषेक मीणा ने की है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें फर्जी आईडी बनाए जाने का उल्लेख है. उन्होंने फेसबुक पर फेक आईडी के स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की. कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है, कृपया इसका जवाब न दें.
पुलिस के उच्च अधिकारियों को बनाया जा रहा निशाना
साइबर ठगों की लिस्ट में अब आम से लेकर खास नाम भी जुड़ने शुरू हो गए हैं. हैरानी की बात यह है कि साइबर ठग अब सीधे पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम पर लोगों से मदद मांग रहे हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है.
इससे पहले भी जिले में इस तरह आ चुके हैं मामले
इस केस में एसपी अभिषेक मीणा ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद पुलिस टीम प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. हाल ही में इस तरह के कई ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें किसी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके ही परिचितों से रुपयों की डिमांड की जाती है.
प्रदेश के अन्य जिलों में भी साइबर क्राइम हावी
कोरबा जिला के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी साइबर क्राइम के केस बढ़ रहे हैं. कुछ इसी तरह से लोगों के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके जान-पहचान वालों से पैसे की मांग की जाती है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाई हुई है और कार्रवाई भी की जा रही है.