ETV Bharat / state

कोरबा: नकली नोट खपाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार - korba fake currency business

कोरबा के बुधवारी बाजार में नकली नोट को महिला सब्जी विक्रेता के पास खपाने की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा आरोपी घटना के वक्त फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सघन चेंकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी राय बहादुर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

fake currency smugglers arrested in korba
नकली नोट खपाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:58 PM IST

कोरबा: शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट को महिला सब्जी विक्रेता के पास एक बार चलाकर दोबारा दूसरा नोट चलाने के प्रयास में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. चना-मुर्रा विक्रेता की सजगता से जाली नोट देने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली नोट छापने में उपयोग किए गए प्रिंटर को भी जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 की शाम करीब 7 बजे सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाजार में एक व्यक्ति ने महिला सब्जी विक्रेता को 100 रुपए का नकली नोट दिया. व्यक्ति ने 20 रुपए का सेम लिया, जिसके बाद 100 रुपए में से 80 रुपए वापस लेने के कुछ ही देर बाद उसी व्यक्ति ने एक किलो भाटा खरीदा. सब्जी महिला विक्रेता के पास 100 रुपए का चिल्हर नहीं होने की वजह से व्यक्ति चना-मुर्रा विक्रेता लखन यादव के पास पहुंचा. तभी चना-मुर्रा विक्रेता ने सजगता दिखाते हुए नकली नोट को पहचान लिया.

कवर्धा: करीब 21 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव से की गई शिकायत

मामले की सूचना मिलते ही जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव विनोद सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नकली नोटों को बुधवारी बाजार के अलग-अलग दुकानों में चलाने का प्रयास करने की बात मानी. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और 200 व 500 रुपए मूल्य के नकली नोट को बरामद किया.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

वहीं दूसरा आरोपी घटना के वक्त फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपी राय बहादुर के घर पर रखे गए नकली नोट छापने के रंगीन प्रिंटर के बारे में बताया. पुलिस ने आरोपी राय बहादुर के घर पर छापेमारी कर रंगीन प्रिंटर जब्त कर लिया है. आरोपी राय बहादुर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

कोरबा: शहर के बुधवारी बाजार में नकली नोट को महिला सब्जी विक्रेता के पास एक बार चलाकर दोबारा दूसरा नोट चलाने के प्रयास में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. चना-मुर्रा विक्रेता की सजगता से जाली नोट देने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली नोट छापने में उपयोग किए गए प्रिंटर को भी जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 की शाम करीब 7 बजे सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाजार में एक व्यक्ति ने महिला सब्जी विक्रेता को 100 रुपए का नकली नोट दिया. व्यक्ति ने 20 रुपए का सेम लिया, जिसके बाद 100 रुपए में से 80 रुपए वापस लेने के कुछ ही देर बाद उसी व्यक्ति ने एक किलो भाटा खरीदा. सब्जी महिला विक्रेता के पास 100 रुपए का चिल्हर नहीं होने की वजह से व्यक्ति चना-मुर्रा विक्रेता लखन यादव के पास पहुंचा. तभी चना-मुर्रा विक्रेता ने सजगता दिखाते हुए नकली नोट को पहचान लिया.

कवर्धा: करीब 21 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव से की गई शिकायत

मामले की सूचना मिलते ही जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव विनोद सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नकली नोटों को बुधवारी बाजार के अलग-अलग दुकानों में चलाने का प्रयास करने की बात मानी. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और 200 व 500 रुपए मूल्य के नकली नोट को बरामद किया.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

वहीं दूसरा आरोपी घटना के वक्त फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सघन चेकिंग करते हुए पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपी राय बहादुर के घर पर रखे गए नकली नोट छापने के रंगीन प्रिंटर के बारे में बताया. पुलिस ने आरोपी राय बहादुर के घर पर छापेमारी कर रंगीन प्रिंटर जब्त कर लिया है. आरोपी राय बहादुर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.