ETV Bharat / state

कोरबा में गांवों में न डॉक्टर न व्यवस्थाएं, मरीज जिला अस्पताल न आएं तो जान न बचा पाएं - स्वास्थ्य कर्मियों की कमी

छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) गांवों में निजी अस्पताल (private hospitals in villages) खोलने की तैयारी में है. इस फैसले के बीच प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ETV भारत ने पड़ताल शुरू की है. प्रदेश की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा जिले में लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है. हालात ये हैं कि सर्दी, बुखार, पेट में दर्द और कमजोरी जैसी शिकायतों पर भी ग्रामीण सीधे जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

facilities in government hospitals
कैसी है सरकारी अस्पतालों की सेहत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:56 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) गांवों में निजी अस्पताल (private hospitals in villages) खोलने की तैयारी में है. दावा है कि इस कदम से गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल कैसा है, हेल्थ सेंटर कैसे काम कर रहे हैं ? डॉक्टर हैं या नहीं इसे लेकर ETV भारत ने पड़ताल की है. कोरबा जिले का हाल ऐसा है कि लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है. हालात यह है कि सर्दी, बुखार, पेट में दर्द और कमजोरी जैसी शिकायतों से ग्रसित मरीज सीधे जिला अस्पताल का रुख करते हैं.

कैसी है सरकारी अस्पतालों की सेहत

मरीज और उनके परिजन कहते हैं कि गांव में किसी तरह की कोई सुविधा ही नहीं है. इसलिए मजबूरन 50, 60 किलोमीटर मुख्यालय तक का सफर तय करना पड़ता है. रामपुर क्षेत्र के युवक छोटे लाल यादव 60 किलोमीटर का फासला तय कर बुधवार रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. छोटे लाल ने बताया कि उसका भाई रात को करीब 8:00 बजे अचानक बेहोश हो गया. गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा (facility in primary health center) नहीं है. करतला जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज को भर्ती कर उचित इलाज नहीं मिलता. हालात यह हैं कि रात को डॉक्टर मिलते ही नहीं है. इलाज तो दूर की बात है. इस वजह से जिला अस्पताल आना मजबूरी हो जाता है. छोटे लाल ने बताया कि अगर वे रात को जिला हॉस्पिटल नहीं आते तो इलाज नहीं मिल पाता.

15 से 20 गांव पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जिले में कुल 991 गांव हैं. इनमें से कई वनांचल और बीहड़ क्षेत्रों में हैं. हर 15 से 20 गांव में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है. यहां एमबीबीएस चिकित्सक के साथ ही आयुष और होम्योपैथी के चिकित्सक को भी मौजूद होना चाहिए, लेकिन अक्सर यहां स्वास्थ्य कर्मियों की कमी (shortage of health workers) बनी रहती है, ग्रामीण अंचल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी अपना तबादला या अटैचमेंट शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में करा लेते हैं. जिससे ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी तरह की कोई भी सुविधा ग्रामीणों को मिल नहीं पाती. वह मजबूरन शहर तक का सफर तय करते हैं. जो सक्षम होते हैं वह निजी तौर पर अपना इलाज कराते हैं. जो सक्षम नहीं होते वह जिला अस्पताल में आकर भर्ती हो जाते हैं.

इसे सिंहदेव की नाराजगी कहें या साफगोई, विपक्ष के हाथ लगा बड़ा मौका

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी सवालिया निशान

आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) शुरू करते वक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तौर पर संचालित किए जाने की योजना बनाई थी. यहां शुगर, बीपी के साथ ही कई तरह के टेस्ट होंगे यह दावा किया गया था. वर्तमान में यह योजना भी ठप पड़ गई है. प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 7 से 8 उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित रहते हैं. उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की नियुक्ति (appointment of doctors) नहीं रहती. लेकिन यहां स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद होते हैं. ये प्रसव कराने से लेकर छोटी बीमारियों की दवा ग्रामीणों को मुहैया कराते हैं.

निजीकरण हुआ तो ग्रामीणों पर बढ़ सकता है आर्थिक बोझ

ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बदहाल है. निजी हॉस्पिटल खोलने की तैयारी ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि ग्रामीणों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी, वहीं दूसरी तरफ ये भी तर्क है कि जिनके पास छोटी बीमारियों के इलाज की भी सामर्थ्य नहीं होती है वो निजी अस्पतालों का खर्च कैसे उठाएंगे.

जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले इतने हैं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र

  • जिला अस्पताल-1
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( विकासखंड मुख्यालय में)-6
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 38
  • उप स्वास्थ्य केंद्र-255
  • कुल गांव-991

कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) गांवों में निजी अस्पताल (private hospitals in villages) खोलने की तैयारी में है. दावा है कि इस कदम से गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल कैसा है, हेल्थ सेंटर कैसे काम कर रहे हैं ? डॉक्टर हैं या नहीं इसे लेकर ETV भारत ने पड़ताल की है. कोरबा जिले का हाल ऐसा है कि लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है. हालात यह है कि सर्दी, बुखार, पेट में दर्द और कमजोरी जैसी शिकायतों से ग्रसित मरीज सीधे जिला अस्पताल का रुख करते हैं.

कैसी है सरकारी अस्पतालों की सेहत

मरीज और उनके परिजन कहते हैं कि गांव में किसी तरह की कोई सुविधा ही नहीं है. इसलिए मजबूरन 50, 60 किलोमीटर मुख्यालय तक का सफर तय करना पड़ता है. रामपुर क्षेत्र के युवक छोटे लाल यादव 60 किलोमीटर का फासला तय कर बुधवार रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. छोटे लाल ने बताया कि उसका भाई रात को करीब 8:00 बजे अचानक बेहोश हो गया. गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा (facility in primary health center) नहीं है. करतला जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीज को भर्ती कर उचित इलाज नहीं मिलता. हालात यह हैं कि रात को डॉक्टर मिलते ही नहीं है. इलाज तो दूर की बात है. इस वजह से जिला अस्पताल आना मजबूरी हो जाता है. छोटे लाल ने बताया कि अगर वे रात को जिला हॉस्पिटल नहीं आते तो इलाज नहीं मिल पाता.

15 से 20 गांव पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जिले में कुल 991 गांव हैं. इनमें से कई वनांचल और बीहड़ क्षेत्रों में हैं. हर 15 से 20 गांव में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है. यहां एमबीबीएस चिकित्सक के साथ ही आयुष और होम्योपैथी के चिकित्सक को भी मौजूद होना चाहिए, लेकिन अक्सर यहां स्वास्थ्य कर्मियों की कमी (shortage of health workers) बनी रहती है, ग्रामीण अंचल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी अपना तबादला या अटैचमेंट शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में करा लेते हैं. जिससे ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी तरह की कोई भी सुविधा ग्रामीणों को मिल नहीं पाती. वह मजबूरन शहर तक का सफर तय करते हैं. जो सक्षम होते हैं वह निजी तौर पर अपना इलाज कराते हैं. जो सक्षम नहीं होते वह जिला अस्पताल में आकर भर्ती हो जाते हैं.

इसे सिंहदेव की नाराजगी कहें या साफगोई, विपक्ष के हाथ लगा बड़ा मौका

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी सवालिया निशान

आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) शुरू करते वक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तौर पर संचालित किए जाने की योजना बनाई थी. यहां शुगर, बीपी के साथ ही कई तरह के टेस्ट होंगे यह दावा किया गया था. वर्तमान में यह योजना भी ठप पड़ गई है. प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 7 से 8 उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित रहते हैं. उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की नियुक्ति (appointment of doctors) नहीं रहती. लेकिन यहां स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद होते हैं. ये प्रसव कराने से लेकर छोटी बीमारियों की दवा ग्रामीणों को मुहैया कराते हैं.

निजीकरण हुआ तो ग्रामीणों पर बढ़ सकता है आर्थिक बोझ

ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बदहाल है. निजी हॉस्पिटल खोलने की तैयारी ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. एक तरफ जहां ये कहा जा रहा है कि ग्रामीणों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी, वहीं दूसरी तरफ ये भी तर्क है कि जिनके पास छोटी बीमारियों के इलाज की भी सामर्थ्य नहीं होती है वो निजी अस्पतालों का खर्च कैसे उठाएंगे.

जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले इतने हैं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र

  • जिला अस्पताल-1
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( विकासखंड मुख्यालय में)-6
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 38
  • उप स्वास्थ्य केंद्र-255
  • कुल गांव-991
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.