ETV Bharat / state

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत , किसानों की चिंता बढ़ी - दंतैल गणेश करतला वन परिक्षेत्र में घूम रहा है

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड घूमता हुआ पाया गया है.जिसके कारण गांव में दहशत फैला हुआ है.

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत
करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:03 AM IST

कोरबा: करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों के झुंड घूम रहा है. इसका पता वन विभाग को हाथियों पर लगे कॉलर आईडी से चला है. वहीं हाथियों को कॉलर आईडी के जारिए लोकेट किया जा रहा है. जबकि वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत

बता दें कि गणेश हाथी की लोकेशन पर कलर आईडी के माध्यम से लगातार निगाह रखी जा रही है. सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार कश्यप ने बताया कि 'झुंड वाले हाथी 39 है और लोनार गणेश नाम का हाथी एक है. जिनका लोकेशन बिट नंबर 1147 है'.

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात

वन विभाग अधिकारी ने बताया कि 'हाथी से निपटने के लिए गजराज वाहन का मदद ली जा रही है. इस गाड़ी में लेजर लाइट और सायरन की आवाज से हाथी को भगाया जाता है'.

पढ़े: छत्तीसगढ़ के महालेखाकार ने बताई चौंकाने वाली बातें, पढ़ें

करतला वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथी के आतंक से किसान खासे चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि 'उनकी फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई है. लेकिन हाथी के दहशत के कारण वे फसलों को ला नहीं पा रहे हैं. जिसके कारण हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं'.

कोरबा: करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों के झुंड घूम रहा है. इसका पता वन विभाग को हाथियों पर लगे कॉलर आईडी से चला है. वहीं हाथियों को कॉलर आईडी के जारिए लोकेट किया जा रहा है. जबकि वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत

बता दें कि गणेश हाथी की लोकेशन पर कलर आईडी के माध्यम से लगातार निगाह रखी जा रही है. सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार कश्यप ने बताया कि 'झुंड वाले हाथी 39 है और लोनार गणेश नाम का हाथी एक है. जिनका लोकेशन बिट नंबर 1147 है'.

करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात

वन विभाग अधिकारी ने बताया कि 'हाथी से निपटने के लिए गजराज वाहन का मदद ली जा रही है. इस गाड़ी में लेजर लाइट और सायरन की आवाज से हाथी को भगाया जाता है'.

पढ़े: छत्तीसगढ़ के महालेखाकार ने बताई चौंकाने वाली बातें, पढ़ें

करतला वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथी के आतंक से किसान खासे चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि 'उनकी फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो गई है. लेकिन हाथी के दहशत के कारण वे फसलों को ला नहीं पा रहे हैं. जिसके कारण हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं'.

Intro:दंतैल गणेश करतला वन परिक्षेत्र में घूम रहा है इस हाथी पर कॉलर आईडी से उसका लोकेशन लिया जा रहा है वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है आतंक का पर्याय गणेश को कलर आईडी के बाद उसके लोकेशन पर लगातार निगाह रखी जा करतला वन मंडल के अंतर्गत कोटमेर पीडिया और बांधापाली में विचारधीन कर रहे हैं Body: सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार कश्यप ने बताया कि झुंड वाले हाथी 39 है और लोनार गणेश अकेले हैं जोकि सभी का लोकेशन बिट नंबर 1147 कोटमेर क्षेत्र के जंगल में सभी हाथी विचारधीन कर रहे हैं वन विभाग अधिकारी ने बताया कि हाथी से निपटने के लिए गजराज वाहन का मदद लिया जा रहा है इस गाड़ी में लेजर लाइट और सायरन की आवाज से हाथी को भगाया जाता हैConclusion: करतला वन परिक्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण किसान काफी चिंतित है किसान का कहना है की फसल पूरा पक्के तैयार हो गया है मगर हाथी के दहशत से फसल को नहीं ला पा रहे हैं इसी कारण से हाथी पूरे किसानों का फसल को बर्बाद करते आ रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.