ETV Bharat / state

हाथी गणेश के उत्पात से इलाके में दहशत, फसलों को किया बर्बाद

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 10:26 PM IST

कोरबा जिले के पीड़िया और बोतली गांव में गणेश हाथी और उसका साथी घर के आंगन में रखे दो कट्टी धान को चट कर गए और 5 किसानों के बाड़ी में लगे सब्जी के फसल को रौंद दिया. वहीं घर के बाहर खड़े एक बोलेरो वाहन को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है, जिससे ग्रामीण दशहत में हैं.

हाथी गणेश का उत्पात जारी
हाथी गणेश का उत्पात जारी

कोरबा: कोरबा में दो हाथियों ने आतंक मचा रखा है. जिसमें गणेश हाथी के साथ एक और हाथी भी शामिल है. बीती रात दोनों हाथियों ने पीड़िया और बोतली गांव में जमकर उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

हाथी गणेश के उत्पात से इलाके में दहशत

बताया जा रहा है दोनों हाथियों ने आंगन में रखे दो कट्टी धान को चट कर दिया और 5 किसानों की बाड़ी में लगे सब्जी के फसल को रौंद दिया. वहीं घर के बाहर खड़े एक बोलेरो वाहन को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

अरहर और केले की फसल को पहुंचाया नुकसान

हाथियों के उत्पात के बाद वन अमला हरकत में आया. रेंजर शहादत खान ने डिप्टी रेंजर संतोष कश्यप के नेतृत्व में वन अमले को गांव भेजकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया. गुरुवार की रात दोनों हाथियों ने बोतली गांव में अरहर और केले की फसल को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद बोतली के जंगल से वे पीड़िया की ओर रूख कर गए.

पसान रेंज में विचरण कर रहे 43 हाथी
कोरबा वनमंडल की तरह ही कटघोरा वनमंडल के पसान और केंदई रेंज में 43 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. बीती रात पसान रेंज के पनगंवा गांव के पास यह दल पहुंच गया था, जिसके बाद हुल्ला पार्टी और ग्रामीणों ने हाथियों के दल को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड केंदई रेंज की ओर रूख कर गया. बताया जा रहा है कि अभी भी यह झुंड पसान-केंदई रेंज के बीच मौजूद हैं. हालांकि इनकी ओर से कोई विशेष नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है.

कोरबा: कोरबा में दो हाथियों ने आतंक मचा रखा है. जिसमें गणेश हाथी के साथ एक और हाथी भी शामिल है. बीती रात दोनों हाथियों ने पीड़िया और बोतली गांव में जमकर उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

हाथी गणेश के उत्पात से इलाके में दहशत

बताया जा रहा है दोनों हाथियों ने आंगन में रखे दो कट्टी धान को चट कर दिया और 5 किसानों की बाड़ी में लगे सब्जी के फसल को रौंद दिया. वहीं घर के बाहर खड़े एक बोलेरो वाहन को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

अरहर और केले की फसल को पहुंचाया नुकसान

हाथियों के उत्पात के बाद वन अमला हरकत में आया. रेंजर शहादत खान ने डिप्टी रेंजर संतोष कश्यप के नेतृत्व में वन अमले को गांव भेजकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया. गुरुवार की रात दोनों हाथियों ने बोतली गांव में अरहर और केले की फसल को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद बोतली के जंगल से वे पीड़िया की ओर रूख कर गए.

पसान रेंज में विचरण कर रहे 43 हाथी
कोरबा वनमंडल की तरह ही कटघोरा वनमंडल के पसान और केंदई रेंज में 43 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. बीती रात पसान रेंज के पनगंवा गांव के पास यह दल पहुंच गया था, जिसके बाद हुल्ला पार्टी और ग्रामीणों ने हाथियों के दल को खदेड़ा तो हाथियों का झुंड केंदई रेंज की ओर रूख कर गया. बताया जा रहा है कि अभी भी यह झुंड पसान-केंदई रेंज के बीच मौजूद हैं. हालांकि इनकी ओर से कोई विशेष नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है.

Intro:कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में विचरण कर रहे दंतैल हाथी गणेश व उसके साथी की मौजूदगी पीड़िया, बोतली के ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गई है।
बीती रात गणेश अपने एक और साथी के साथ ग्राम पीड़िया व बोतली में घुस आए। यहां कई किसानों के फसल को नुकसान पहुँचाया है।Body: ग्रामीण के घर के आंगन में रखे दो कट्टी धान को चट कर दिया। वहीं 5 किसानों की बाड़ी में लगी सब्जी की फसल को रौंद दिया। ग्रामीणों में भारी दहशत है। घर के बाहर खड़े एक बोलेरो वाहन को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है।
दंतैल हाथी गणेश अपने एक अन्य साथी के साथ पीड़िया व बोतली के जंगल में विचरण कर रहा है। यह क्षेत्र दोनों हाथियों को काफी पसंद आया है।

हाथियों ने आंगन में रखे धान को चट कर दिया जिसके बाद 5 ग्रामीणों की बाड़ी को हाथियों ने उजाड़ दिया। बाड़ी में लगे सब्जी की फसल को रौंद दिया। पीड़िया में हाथियों के उत्पात मचाए जाने की खबर मिलते ही करतला रेंजर शहादत खान ने डिप्टी रेंजर संतोष कश्यप के नेतृत्व में वन अमले को गांव भेजकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात्रि दोनों हाथियों ने बोतली में अरहर व केले की फसल को नुकसान पहुंचाया था। बोतली के जंगल से वे पीड़िया की ओर रूख कर गए। क्षेत्र में दोनों हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। पीड़िया में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के उत्पात के दौरान ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे।

Conclusion:पसान रेंज में विचरण कर रहे 43 हाथी
कोरबा वनमंडल की तरह ही कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में 43 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। बीती रात पसान रेंज के ग्राम पनगंवा के समीप यह दल पहुंच गया था। हुल्ला पार्टी व ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर झुंड केंदई रेंज की ओर रूख कर गया। बताया जाता है कि अभी भी यह झुंड पसान-केंदई रेंज के बीच मौजूद हैं। हालांकि इनके द्वारा कोई विशेष नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है।

बाइट
1. सुरेंद्र कुमार, पीड़ित किसान
2. वन रक्षक, कोरबा वनमंडल, काली टी शर्ट में
Last Updated : Jan 4, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.