कोरबा: शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर एक शराबी ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शराब पीने को लेकर हुआ विवाद
बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के धणगांव निवासी पंचराम कंवर शराब पीने का आदी है. बताया गया कि होली पर्व के बाद शराब का शौक पूरा करने के लिए पंचराम घर का सामान बेच रहा था. जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा.
पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला
झगड़ा बढ़ने पर पंचराम ने तैश में आकर कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में रूल बाई के हाथ और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला, परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रूल बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.
कोरबा: सोना गिरवी रखने के नाम पर ठगी करने वाले दंपति गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.