ETV Bharat / state

इस स्पाई डॉग ने सुलझाए बड़े-बड़े केस, एसपी से मिला सम्मान - पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा

कोरबा की जिला पुलिस के पास आपराधिक मामलों को मिनटों में सुलझाने के लिए जैसे एक ब्रह्मास्त्र मिल गया है जिसका नाम बाघा है, यह कोई इंसान नही बल्कि एक स्पाई डॉग है जो कि अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके लिए बाघा को साढ़े तीन साल की उम्र में तीन बार एसपी और एक बार आईजी से अवार्ड मिल चुका है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बाघा को यह अवार्ड दिया है.

इस स्पाई डॉग ने सुलझाए बड़े-बड़े केस, एसपी से मिला सम्मान
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 12:54 PM IST


कोरबाः जिला पुलिस के पास आपराधिक मामलों को मिनटों में सुलझाने के लिए जैसे एक ब्रह्मास्त्र मिल गया है जिसका नाम बाघा है, यह कोई इंसान नही बल्कि एक स्पाई डॉग है जो कि अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इस स्पाई डॉग ने सुलझाए बड़े-बड़े केस, एसपी से मिला सम्मान

आपको बता दें कि बाघा को महज साढ़े तीन साल की उम्र में तीन बार एसपी और एक बार आईजी से अवार्ड मिल चुका है. बाघा वर्ष 2017 से पुलिस विभाग में है. अब तक बाघा ने 13 चोरी और 6 ब्लाइंड मर्डर का सुराग देने में सफलता हासिल की है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बाघा को अवार्ड दिया .

पढ़े:20वां राज्योत्सव:शहीद जवानों के परिवारवालों को किया गया सम्मानित

इसी नस्ल के कुत्ते ने लगाया बगदादी का पता
बाघा के बारे में उनके ट्रेनर सुनील बताते हैं कि यह एक अमेरिकी नस्ल का कुत्ता है, जिसे बेल्जियम शेफर्ड के नाम से जाना जाता है. जिसे अमेरिकी सेना ने बगदादी को ढूंढने के लिए काम में लाया था. यह नस्ल बुद्धिमत्ता, सूंघने की शक्ति और फुर्ती के मामले में कई अन्य नस्लों से काफी आगे होता है. बाघा की डाइट का खास ध्यान रखना पड़ता है. नियमित अंतराल पर डॉक्टर से चेकअप भी होता रहता है.


कोरबाः जिला पुलिस के पास आपराधिक मामलों को मिनटों में सुलझाने के लिए जैसे एक ब्रह्मास्त्र मिल गया है जिसका नाम बाघा है, यह कोई इंसान नही बल्कि एक स्पाई डॉग है जो कि अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इस स्पाई डॉग ने सुलझाए बड़े-बड़े केस, एसपी से मिला सम्मान

आपको बता दें कि बाघा को महज साढ़े तीन साल की उम्र में तीन बार एसपी और एक बार आईजी से अवार्ड मिल चुका है. बाघा वर्ष 2017 से पुलिस विभाग में है. अब तक बाघा ने 13 चोरी और 6 ब्लाइंड मर्डर का सुराग देने में सफलता हासिल की है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बाघा को अवार्ड दिया .

पढ़े:20वां राज्योत्सव:शहीद जवानों के परिवारवालों को किया गया सम्मानित

इसी नस्ल के कुत्ते ने लगाया बगदादी का पता
बाघा के बारे में उनके ट्रेनर सुनील बताते हैं कि यह एक अमेरिकी नस्ल का कुत्ता है, जिसे बेल्जियम शेफर्ड के नाम से जाना जाता है. जिसे अमेरिकी सेना ने बगदादी को ढूंढने के लिए काम में लाया था. यह नस्ल बुद्धिमत्ता, सूंघने की शक्ति और फुर्ती के मामले में कई अन्य नस्लों से काफी आगे होता है. बाघा की डाइट का खास ध्यान रखना पड़ता है. नियमित अंतराल पर डॉक्टर से चेकअप भी होता रहता है.

Intro:

कोरबा। पुलिस के पास अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए जैसे एक ब्रह्मास्त्र मिल गया इस ब्रह्मास्त्र का नाम है बाघा, कोरबा में तैनात स्पाई डॉग बाघा आपराधिक प्रकरणों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

इसके कारण ही बाघा को महज साढ़े तीन साल की उम्र में तीन बार एसपी और एक बार आईजी से अवार्ड मिल चुका है। बाघा वर्ष 2017 से पुलिस विभाग में है। अब तक 13 चोरी और 6 ब्लाइंड मर्डर का सुराग देने में बाघा ने सफलता हासिल की है।पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बाघा को उसके उत्कृष्ठ कार्य के लिए अवार्ड दिया है।

Body:ऐसे मामले सुलझाए
हाल ही में राजगामार चौकी क्षेत्र में हुई चोरी का मामला हो या फिर हत्या बाघ ने हर मामले में पुलिस की नाक बचाई है। हत्या के एक मामला तो इस भी था जिसमे दुष्कर्म के युवती का कत्ल कर दिया गया था। आरोपी का घर घटना स्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर था, बाघा ने सूंघकर अपराधी को चारों खाने चित्त कर दिया था।Conclusion:ट्रेनर बताते हैं खूबी
बाघा के बारे में उसके ट्रेनर सुनील कहते हैं क्या की यह उसी नस्ल का कुत्ता है, जिसे अमेरिकी सेना ने बगदादी को ढूंढने के लिए काम में लाया था। जिसे बेल्जियम शेफर्ड के नाम से जाना जाता है। यह नस्ल बुद्धिमत्ता, सूंघने की शक्ति और फुर्ती के मामले में कई अन्य नस्लों से काफी आगे होता है। बाघा की डाइट का खास ध्यान रखना पड़ता है। नियमित अंतराल पर डॉक्टर से चेकअप भी होती रहती।

वीडियो व फ़ोटो संलग्न है।
Last Updated : Nov 2, 2019, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.