कोरबाः निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के दो बदमाशों को तड़ीपार किया गया है. कलेक्टर किरण कौशल ने दो आदतन अपराधी रजनीकांत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय और जितेंद्र कुमार उर्फ पालू पटेल को छह महीने के लिए जिले से बाहर जाने का आदेश जारी किया है.
छह महीने तक बिना अनुमति प्रवेश नहीं
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा के तहत की गई है. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक दोनों अपराधियों को जिले से लगे अन्य जिले जांजगीर चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, मुंगेली और जशपुर के सीमाओं से भी बाहर जाने का आदेश है. साथ ही उन्हें छह महीने तक जिला प्रशासन के अनुमति के बिना जिले के भीतर प्रवेश नहीं करना है.
आदतन अपराधी के कारण जिला बदर
बता दें रजनीकांत पांडेय के खिलाफ जिले के कई थानों में छह अपराध दर्ज हैं. साथ ही उसके खिलाफ 8 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है. वहीं पालू पटेल के खिलाफ जिले के कई थानों में 25 अपराध दर्ज है. साथ ही 15 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है. इतने कार्रवाईयों के बाद भी दोनों के अपराधिक प्रवृत्ति पर रोक नहीं लग पाई. दोनों अपराधियों को जिला बदर की कार्रवाई उनके आपराधिक कार्यों को ध्यान में रखकर की गई है., जिससे निकाय चुनाव के दौरान शांति का माहौल बना रहे.