ETV Bharat / state

नौकरी की मांग को लेकर विस्थापितों ने एनटीपीसी सीपत प्लांट की कोयला लदी ट्रेन रोकी

Korba displaced job demand: नौकरी की मांग को लेकर विस्थापितों ने एनटीपीसी सीपत प्लांट की कोयला लदी ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया.

Korba displaced job demand
कोरबा विस्थापित नौकरी की मांग
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:28 PM IST

कोरबा: रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मांग पूरी न होने पर विस्थापित किसानों ने जिले के दीपका के पास स्थित ग्राम रेकी में एनटीपीसी सीपत की कोयला लदी ट्रेन रोक दी. विस्थापित किसानों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दी थी. मांगें पूरी न होने पर उन्होंने रेल रोको आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. इनकी मांग है कि एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने 2004 में ही प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए रेल लाइन बिछाई थी, जिसके एवज में किसानों की जमीन ली गई थी. जमीन के बदले जो घोषणाएं की गई थीं, वह आज तक पूरी नहीं हुई हैं.

एनटीपीसी सीपत प्लांट की कोयला लदी ट्रेन को रोका

दीपका से सीपत में होती है कोयले की आपूर्ति

सीपत में एनटीपीसी का पावर प्लांट स्थापित है. कोयला आधारित पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई कोरबा जिले के दीपका कोयला खदान से की जाती है. कोयले के परिवहन के खर्च को कम करने के लिए 2004 में एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने दीपका सालों से लेकर सीपत के पावर प्लांट तक रेलवे लाइन का विस्तार किया था. रेलवे लाइन बिछाने के लिए कई किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. जिसके बदले में मुआवजा और नौकरी का वादा किया था. आंदोलन कर रहे विस्थापित किसान रामनाथ, हरिनारायण, दिलेश्वर और विश्वनाथ आदि की मानें तो किसानों को मुआवजा तो मिला है, लेकिन नौकरी का वादा अब तक अधूरा है. जिसके कारण अब उनके सामने आजीविका संकट उत्पन्न हो गई है. नौकरी की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, वह इसी तरह आंदोलन पर डटे रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरबा की हवा में 'जहर' घोल रहा कोयले का धुआं, 265 से भी ज्यादा पहुंचा PM लेवल

एनटीपीसी प्रबंधन और कलेक्टर को लिखित शिकायत

आंदोलन कर रहे किसान में से एक शंकर लाल पटेल ने बताया कि मांगें अधूरी रहने की शिकायत विस्थापित किसानों ने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के साथ ही कलेक्टर, तहसीलदार और संबंधित थाने में भी दी थी. लेकिन उनकी शिकायतों का कोई निराकरण नहीं हो सका है. जिसके कारण विवश होकर उन्होंने रेल रोको आंदोलन का रास्ता अपनाया है.

कोरबा: रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मांग पूरी न होने पर विस्थापित किसानों ने जिले के दीपका के पास स्थित ग्राम रेकी में एनटीपीसी सीपत की कोयला लदी ट्रेन रोक दी. विस्थापित किसानों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दी थी. मांगें पूरी न होने पर उन्होंने रेल रोको आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. इनकी मांग है कि एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने 2004 में ही प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए रेल लाइन बिछाई थी, जिसके एवज में किसानों की जमीन ली गई थी. जमीन के बदले जो घोषणाएं की गई थीं, वह आज तक पूरी नहीं हुई हैं.

एनटीपीसी सीपत प्लांट की कोयला लदी ट्रेन को रोका

दीपका से सीपत में होती है कोयले की आपूर्ति

सीपत में एनटीपीसी का पावर प्लांट स्थापित है. कोयला आधारित पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई कोरबा जिले के दीपका कोयला खदान से की जाती है. कोयले के परिवहन के खर्च को कम करने के लिए 2004 में एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने दीपका सालों से लेकर सीपत के पावर प्लांट तक रेलवे लाइन का विस्तार किया था. रेलवे लाइन बिछाने के लिए कई किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. जिसके बदले में मुआवजा और नौकरी का वादा किया था. आंदोलन कर रहे विस्थापित किसान रामनाथ, हरिनारायण, दिलेश्वर और विश्वनाथ आदि की मानें तो किसानों को मुआवजा तो मिला है, लेकिन नौकरी का वादा अब तक अधूरा है. जिसके कारण अब उनके सामने आजीविका संकट उत्पन्न हो गई है. नौकरी की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, वह इसी तरह आंदोलन पर डटे रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोरबा की हवा में 'जहर' घोल रहा कोयले का धुआं, 265 से भी ज्यादा पहुंचा PM लेवल

एनटीपीसी प्रबंधन और कलेक्टर को लिखित शिकायत

आंदोलन कर रहे किसान में से एक शंकर लाल पटेल ने बताया कि मांगें अधूरी रहने की शिकायत विस्थापित किसानों ने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के साथ ही कलेक्टर, तहसीलदार और संबंधित थाने में भी दी थी. लेकिन उनकी शिकायतों का कोई निराकरण नहीं हो सका है. जिसके कारण विवश होकर उन्होंने रेल रोको आंदोलन का रास्ता अपनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.