कोरबा: दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान का बुधवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला. बता दें कि दीपका नगर पालिका अध्यक्ष अपने पार्षदों के साथ शराब की दुकान पर पहुंची और दुकान संचालक से आदेश की कॉपी मांगी. शराब दुकान संचालक के आदेश की कॉपी नहीं दिखाने के बाद दुकान बंद करा दी गई, हालांकि बाद में उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद दुकान फिर से खुल गई थी.
मामले की खबर जब दीपका पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष को समझाया कि यह दुकान सरकारी है, इस दुकान को खोलने के आदेश हैं. इसके बाद भी संतोषी दीवान नहीं मानी. बाद में पुलिस के अधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष की बात आबकारी उपनिरीक्षक उम्मी रुम्मा से फोन पर कराई.
कलेक्टर के आदेश पर खोली गई दुकान
आबकारी उपनिरीक्षक ने नगर पालिका अध्यक्ष को समझाया कि कलेक्टर के आदेश पर दुकान खोली गई है. जिसके बाद दुकान को फिर से खोल दिया गया. इसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष के साथ आए पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिनों में दुकान दूसरी जगह शिफ्ट नहीं की गई, उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़े: कोमा में अजीत जोगी, हालत में नहीं हो रहा कोई सुधार
दूसरी जगह किया जाएगा शिफ्ट
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने बताया कि शराब दुकान को शिफ्ट करने के लिए नई जगह की तलाश की जा रही है. नई जगह मिलते ही दुकान को जल्द शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह मुख्य मार्ग पर शराब दुकान संचालन का विरोध करती हैं. साथ ही बुधवार को दुकान खुलने को लेकर उन्होंने कहा कि बगैर सूचना के दुकान खोल दी गई, जिससे उन्हें दुख हुआ.